Betul Borewell Update: 400 फीट गहरे बोरवेल में दो दिन से फंसा मासूम

Betul Borewell Update: मध्यप्रदेश के बैतूल में बोरवेल में गिरे 6 साल के बच्चे को दो दिन बाद भी निकाला नहीं जा सका. बोर 400 फीट गहरा है. बच्चे को निकालने के लिए बोर के समानांतर 45 फीट का गड्ढा खोदा गया है, लेकिन लगातार पानी आने की वजह से गड्ढे की गहराई ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकी है. टनल बनाने का काम शुरू हो चुका है. अभी तीन फीट तक टनल बना ली गई है. NDRF टीम के जवानों ने 8 फीट तक टनल बना ली गई है. टनल को 4 फीट तक और बनाया जाना है. अभी ताजा जानकारी के मुताबिक NDRF की टीम बच्चे से सिर्फ 4 फीट दूर है.