Betul: टीआई की स्कॉर्पियो को टक्कर मारकर कंटेनर डैम में उतरा, स्कॉर्पियो हुई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त

बैतूल-नेशनल हाइवे फोरलेन पर रात एक कंटेनर ने कोतवाली टीआई की स्कार्पियो को पीछे से टक्कर मारी और कंटेनर कोसमी डैम के पानी में उतर गया। पुलिस ने कंटेनर के ड्राइवर को डैम से निकाला। इधर, टीआई और उनके साथी को मामूली चोट आई है।