West Germany को 1974 का World Cup दिलाने वाले खिलाडी बर्नड होलजेनबीन का निधन

फ्रैंकफर्ट। पश्चिम जर्मनी की 1974 विश्व कप जीत के दौरान नीदरलैंड के खिलाफ फाइनल में महत्वपूर्ण पेनल्टी दिलाने वाले फुटबॉलर बर्नड होलजेनबीन का सोमवार को निधन हो गया। वह 78 वर्ष के थे। होलजेनबीन के पूर्व क्ल्ब एंट्राच्ट फ्रैंकफर्ट ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि उनका सोमवार को निधन हो गया, वह अपने परिवार के साथ थे। हालांकि इसमें इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है। क्लब ने सोशल मीडिया पर कहा, ‘‘हमारे सबसे महानतम खिलाड़ियों में से एक का निधन हो गया। ’’ होलजेनबीन ने पश्चिम जर्मनी के लिए 40 मैच खेले लेकिन उन्हें 1974 में विश्व कप फाइनल में नीदरलैंड पर जीत में निभाई उनकी भूमिका के लिए याद किया जाता है। पश्चिम जर्मनी ने वापसी करते हुए फाइनल में नीदरलैंड को 2-1 से हराया था। होलजेनबीन ने पश्चिम जर्मनी के साथ 1976 यूरोपीय चैम्पियनशिप फाइनल भी खेला था जिसमें उन्होंने चेकोस्लोवाकिया के खिलाफ गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर किया था लेकिन उनकी टीम पेनल्टी में हार गयी थी।