बिहार के हैं पर बिहारी मत कहना… वायरल हुआ वीडियो, लोग बोले- तगड़ी बात कह दी भाई

देखो हम र को ड़ बोलेंगे, पर तुम इसे हमरी लाचारी मत कहना, बिहार के हैं हम पर हमको बिहारी मत कहना… सोशल मीडिया पर यह आवाज इन दिनों गूंज रही है। आईएएस अवनीश शरण समेत कई लोगों ने ट्विटर पर बिहारियों पर लिखी गई इस कविता को शेयर किया है। नालंदा से ताल्लुक रखने वाले साहिल कुमार ने करीब एक साल पहले यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। बिहार से जुड़े कई लोग अब इसे शेयर करते हुए तारीफ कर रहे हैं। कई लोगों ने बिहारी होने पर गर्व की बात भी कही है। साहिल ने बड़े ही सहज और सरल शब्दों में बिहारियों, बाटी-चोखा, राज्य से निकली हस्तियों की बात समझाई है। वह शुरू में ही कहते हैं कि आज मैं आईएएस की बात नहीं करूंगा। गणित को तो छोड़ दो, ना ये कहूंगा कि कितने ऊंचे पदों पर हमारी हिस्सेदारी है। बस कोशिश करूंगा तुमको ये समझाने की, कि होता कौन एक बिहारी है। …क्योंकि समाज में अइसा फइला है बदहालीबिहारी होना हो गया है गालीऔर जानते हो ऐसा हम काहे कह रहे हैंक्योंकि हम बिहारी होने का जिल्लत सह रहे हैंअगर जे कोई समस्या है तो इसका निवारण नहीं हैतुमही हो बस इसका कोई दूजा कारण नहीं हैक्योंकि तुम ही हर बार इंसानियत को क्षेत्रीयता के तराजू में तोलते होमॉम डैड बिहार से थे आई एम फ्रॉम देलही बोलते हो दरअसल, बिहार के भैया, बिहारी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कई लोग इस राज्य से आने वाले लोगों को हीन भावना की नजर से देखते हैं। लेकिन जैसा इस कविता में भी साहिल ने समझाया है कि बिहार ने न सिर्फ देश को चलाने वाले ढेरों आईएएस दिए हैं बल्कि राष्ट्रपति से लेकर कई उच्च पदों पर बिहार के लोग पहुंचे हैं। आगे साहिल कुमार से सुनिए पूरी बात। अज्जू झा ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘हंसी-हंसी में तगड़ी बात कह दी भाई ने’। ट्विटर पर अमित रंजन ने ‘बहुत शानदार’ लिखा है। इसी तरह ऋषिकेश, अशोक, अरविंद यादव समेत दर्जनों लोगों ने बिहारियों पर इस कविता को पसंद किया है। फरहान मलिक लिखते हैं, ‘बिहारी होने पर गर्व है।’ साहिल कुमार अदम गोंडवी को काफी पसंद करते हैं। उनकी पढ़ाई दिल्ली में हुई लेकिन एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि मैं दिल से तो बिहारी ही हूं। उन्होंने करीब 5 साल पहले कॉलेज के समय यह कविता लिखी थी, जो अब वायरल हो रही है।