#gallery-1 {
margin: auto;
}
#gallery-1 .gallery-item {
float: left;
margin-top: 10px;
text-align: center;
width: 33%;
}
#gallery-1 img {
border: 2px solid #cfcfcf;
}
#gallery-1 .gallery-caption {
margin-left: 0;
}
/* see gallery_shortcode() in wp-includes/media.php */
T20 World Cup 2022 के सुपर 12 राउंड में पहुंचने की कोशिशों में लगी जिम्बाब्वे की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन इस मैच की प्लेइंग इलेवन से अचानक बाहर हो गए. (फोटो-ट्विटर)
दरअसल क्रेग एर्विन को मैच से पहले अस्थमा अटैक पड़ा था जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह उपकप्तान रेगिस चकाब्वा कप्तान बने. (फोटो-एएफपी)
क्रेग एर्विन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दी. बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, ‘ एर्विन को अस्थमा की बीमारी है और मैच से पहले उन्हें परेशानी हुई. एहतियातन उन्हें मैच से बाहर रखा गया.’ (फोटो-ट्विटर)
क्रेग एर्विन को एहतियातन आराम दिया गया है ताकि वो पहले राउंड में अपने आखिरी लीग मैच में खेल पाएं. जिसमें जिम्बाब्वे को स्कॉटलैंड से भिड़ना है. स्कॉटलैंड की टीम का जिम्बाब्वे से मुकाबला 21 अक्टूबर को होगा. (फोटो-एएफपी)
बता दें क्रेग एर्विन की गैरमौजूदगी में भी जिम्बाब्वे की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. उसके गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बड़े हिटर्स को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी. खासतौर पर सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 19 रन देकर वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाए और उसे बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका. (फोटो-टी20 वर्ल्ड कप ट्विटर)
T20 World Cup 2022 के सुपर 12 राउंड में पहुंचने की कोशिशों में लगी जिम्बाब्वे की टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा. जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन इस मैच की प्लेइंग इलेवन से अचानक बाहर हो गए.
दरअसल क्रेग एर्विन को मैच से पहले अस्थमा अटैक पड़ा था जिसके बाद उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ा और उनकी जगह उपकप्तान रेगिस चकाब्वा कप्तान बने.
क्रेग एर्विन की तबीयत बिगड़ने की जानकारी जिम्बाब्वे क्रिकेट ने दी. बोर्ड ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया, ‘ एर्विन को अस्थमा की बीमारी है और मैच से पहले उन्हें परेशानी हुई. एहतियातन उन्हें मैच से बाहर रखा गया.’
क्रेग एर्विन को एहतियातन आराम दिया गया है ताकि वो पहले राउंड में अपने आखिरी लीग मैच में खेल पाएं. जिसमें जिम्बाब्वे को स्कॉटलैंड से भिड़ना है. स्कॉटलैंड की टीम का जिम्बाब्वे से मुकाबला 21 अक्टूबर को होगा.
बता दें क्रेग एर्विन की गैरमौजूदगी में भी जिम्बाब्वे की टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया. उसके गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज के बड़े हिटर्स को खुलकर बल्लेबाजी नहीं करने दी. खासतौर पर सिकंदर रजा ने 4 ओवर में 19 रन देकर वेस्टइंडीज के 3 विकेट चटकाए और उसे बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका.