वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का बजट पेश करेंगी। बजट से देश की जनता को काफी उम्मीदे हैं। यह बजट कैसा होगा, इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं। बजट पेश होने से पहले बजट पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि समाज के सभी तबकों के उम्मीदों वाला बजट होने वाला है। यह बजट सब की उम्मीद पर खरा उतरेगा।#UnionBudget2023 will meet the expectations of every section of society. Modi govt has always worked in the favour of the people of the country: MoS Finance Pankaj Chaudhary pic.twitter.com/I0EiNAIZiA— ANI (@ANI) February 1, 2023
वहीं, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड ने कहा कि आज सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करेंगी। उससे पहले उनके नेतृत्व में मेरे सहयोगी पंकज चौधरी और सचिव राष्ट्रपति से मिलेंगे। सुबह 10 बजे पीएम मोदी के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक होगी।कराड ने कहा कि देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है। आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है। अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है। 2014 में जब पीएम ने शपथ ली थी तब भारत (अर्थव्यवस्था के लिहाज से) 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है।मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह आखिरी पूर्ण बजट है। ऐसे में जनता को सरकार से काफी उम्मीदें हैं। जनता को उम्मी है कि उसे बढ़ती महंगाई के बीच सरकार राहत देगी। मध्यम वर्ग निगाहें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर टिकी हुई हैं। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले, यह देखना दिलचस्प होगा कि मोदी सरकार राजकोषीय विवेक और लोकलुभावन भावनाओं के बीच कैसे संतुलन बनाती है।जनता का कहना है कि गैस सिलेंडर के साथ-साथ खाने पीने की चीजें सस्ती होनी चाहिए। आम आदमी के लिए सरकार अगर अपना पिटारा खोल दे तो राहत मिलेगी। लंबी दूरी की रेल यात्राओं में भी राहत मिलनी चाहिए।जानकारों की मानें तो बजट 2023 में सरकार सड़कों, रेलवे, बंदरगाहों, हवाई अड्डों और राजमार्गों में और निवेश पर ध्यान देगी। रियल एस्टेट क्षेत्र के लिए फोकस का एक अन्य प्रमुख क्षेत्र affordable housing है। घरों की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही है ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार किफायती आवास परियोजनाओं के लिए नई पहल और धन की घोषणा कर सकती है।