FIFA World Cup 2022 : मैच से पहले खिलाड़ियों से भरी बस हुई हादसे का शिकार, पुलिस कार से हुई भिड़ंत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जहां एक तरफ मैच में टीमें एक दूसरे के साथ भिड़ती जा रही है। वहीं दूसरी ओर 28 नवंबर को यहां एक बड़ा हादसा हो गया। स्विटजरलैंड के खिलाड़ियों को ले जा रही बस की पुलिस की कार से भिड़ंत हो गई। सोमवार को होने वाले ब्राजील और स्विटजरलैंड के मुकाबले से पहले ये भिड़ंत हुई। बस से सभी खिलाड़ी कतर के स्टेडियम-974 जा रहे थे। इस मैच में 1-0 से ब्राजील ने जीत दर्ज की थी।जानकारी के मुताबिक बस की जब टक्कर हुई तब वो लो स्पीड पर थी, जिस कारण खिलाड़ियों को नुकसान नहीं हुआ। दरअसल जो रास्ता स्टेडियम की ओर जाता है वहां लंबा जाम लगा था। इस जाम के कारण गाड़ियां बेहद धीमी गति से आगे बढ़ रही थी। इसी बीच खिलाड़ियों की बस आगे चल रही पुलिस की कार से भिड़ गई। हालांकि राहत रही कि इस हादसे में किसी को नुकसान नहीं हुआ और सुरक्षित रहते हुए ही खिलाड़ी मैदान पहुंचे और खेल का आयोजन किया गया।ऐसा रहा मैचअपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना उतरी ब्राजील फुटबॉल टीम ने विश्व कप के मुकाबले में स्विटजरलैंड को 1 . 0 से हराकर अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया। बेहद उबाऊ पहले हाफ के बाद ब्राजील के लिये केसमिरो ने 83वें मिनट में गोल किया। पांच बार के चैम्पियन ब्राजील को अभी ग्रुप जी में आखिरी मुकाबला खेलना है लेकिन टीम ने प्री क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली। इस जीत के बाद ब्राजील के दो मैचों में छह अंक है और स्विटरजलैंड के तीन अंक है। सर्बिया और कैमरून के एक एक अंक हैं जिन्होंने 3 . 3 से ड्रॉ खेला। स्विटजरलैंड को अगले चरण में पहुंचने के लिये अगले मैच में सर्बिया को हराना होगा। ब्राजील और कैमरून के बीच मैच पर निर्भर होगा कि मैच ड्रॉ होने पर भी स्विस टीम अगले चरण में पहुंच पायेगी या नहीं। इस जीत के साथ ग्रुप चरण में ब्राजील का अजेय अभियान 17 मैचों का हो गया जिसमें 14 जीत और तीन ड्रॉ शामिल हैं। उसने पिछले 29 ग्रुप मैचों में से एक ही 1998 में नॉर्वे के खिलाफ गंवाया है। स्विटजरलैंड ने विश्व कप में पिछले 13 ग्रुप मैचों में से दो ही गंवाये हैं। पहले हाफ में दोनों टीमों ने ज्यादा मौके नहीं बनाये। नेमार के बिना ब्राजील की टीम को स्विटजरलैंड के गोल पर हमला बोलने में दिक्कत आई। ब्राजील के कोच टिटे ने नेमार की जगह मिडफील्डर फ्रेड को उतारा। पहले मैच में ब्राजील के लिये दोनों गोल करने वाले रिचार्लिसन आज फॉर्म में नहीं दिखे और दूसरे हाफ में उनकी जगह दूसरे खिलाड़ी को उतारा गया। ब्राजील के लिये विनिशियस जूनियर ने 64वें मिनट में गोल कर ही दिया था लेकिन वीडियो रेफरल के बाद उसे आफसाइड करार दिया गया।