चंडीगढ़: खालिस्तान समर्थक पर कार्रवाई के बीच बीबीसी पंजाबी न्यूज के ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर हैंडल पर एक संदेश में कहा गया है कि खाते को ‘कानूनी मांग के जवाब में’ हटा दिया गया है। हालांकि अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि बीबीसी पंजाबी का ट्विटर अकाउंट क्यों सस्पेंड किया गया है। इससे पहले संगरूर से सांसद और खालिस्तानी समर्थक सिमरनजीत सिंह मान का ट्विटर अकाउंट भी सस्पेंड कर दिया गया था। 19 मार्च को मान का किया गया था। पंजाब पुलिस ने 18 मार्च को वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई शुरू की थी। पुलिस ने उसके सैकड़ों सहयोगियाों को गिरफ्तार किया था। लेकिन खालिस्तानी समर्थक अमृतपास सिंह अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उसकी सोशल मीडिया पर कई फोटो वायरल हो रहे हैं। सूत्रों की मानें तो वो नेपाल भाग गया है।श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से दी गई चेतावनीइसी बीच श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से पंजाब सरकार को अल्टिमेटम दिया है। श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से पंजाब सरकार को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि ऑपरेशन अमृतपाल के दौरान 10 दिनों में पकड़े गए युवकों को 24 घंटों में रिहा किया जाए। नहीं तो बड़ा ऐक्शन होगा और समूचे पंजाब की पंचायतों में बैठकें कर सिखों पर हो रहे ‘अत्याचार’ के बारे में बताया जाएगा। अमृतपाल की पप्पलप्रीत के साथ फोटो वायरलवारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक भगोड़े अमृतपाल सिंह की नई तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में अमृतपाल के साथ उसका साथी पप्पलप्रीत सिंह भी है। दोनों हाथ में एनर्जी ड्रिंक की बोतल पकड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह तस्वीर अमृतपाल की ताजा तस्वीर है जब उसके खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है। हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।