Karnataka: Exit Polls पर बोले बसवराज बोम्मई, भाजपा को मिलेगी पूर्ण बहुमत, पिछले बार भी हमें कम दिखाया गया था

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो चुकी है। सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद है। 13 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे। मतदान खत्म होने के साथ ही एग्जिट पोल आ गए हैं। ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को सत्ता में आते दिखाया गया है। कुछ एग्जिट पोल में त्रिशंकु नतीजों का भी अनुमान जताया गया है। कुल मिलाकर एग्जिट पोल को देखें तो भाजपा को बड़ा नुकसान होता दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का बयान सामने आया है। बसवराज बोम्मई ने उम्मीद जताया है कि कर्नाटक में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि पिछले बार भी हमें एग्जिट पोल में कम दिखाया गया था लेकिन हम सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे थे।  इसे भी पढ़ें: कुछ राज्य जिस तरह अपनी अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ा रहे हैं, उससे अन्य राज्यों को भी प्रेरणा लेनी चाहिएअपने बयान में भाजपा नेता ने कहा कि पिछली बार की सभी एग्जिट पोल में बीजेपी को 82 और कांग्रेस को 107 सीट दिखाई गई थी लेकिन जब नतीजा आया तो इसका उल्टा हुआ..हमें 104 सीट मिले और उन्हें 80 तो ये स्पष्ट है। हम बहुमत हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी जमीनी रिपोर्ट के अनुसार, हमें विश्वास है कि हमें सहज बहुमत मिलेगा… हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा, मेरे शब्दों को चिन्हित करें। उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल एग्जिट पोल होते हैं, यह 100% सही नहीं हो सकते। हम पूर्ण बहुमत हासिल करने जा रहे हैं और सरकार बनाने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि हमें 13 मई तक इंतजार करना चाहिए।  इसे भी पढ़ें: Karnataka Assembly Election: खत्म हुआ मतदान, 2615 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में हुई बंद, 13 मई को आएंगे नतीजेकर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया, जहां सत्तारूढ़ भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और ‘किंगमेकर’ बनने की उम्मीद कर रही जद(एस) के बीच जबरदस्त मुकाबला देखा गया है। एग्जिट पोल के अनुसार दक्षिण भारत में भाजपा के गढ़ कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा बन सकती है और कांग्रेस सबसे आगे रह सकती है जबकि कुछ एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस अपने दम पर बहुमत हासिल कर सकती है। राज्य की 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतगणना 13 मई को होगी। निर्वाचन आयोग ने कहा कि रात 10 बजे तक के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 71.77 फीसदी मतदान हुआ।