Barwani News: नगर में जन्मा विचित्र बछड़ा, दो सिर, चार कान और चार आंखें; देखने के लिए लगी लोगों की भीड़

बड़वानी में रविवार को एक गौ पालक के यहां जन्मा एक विचित्र बछड़ा नगर के लोगों के बीच कोतूहल का विषय बना हुआ है। इस बछड़े के दो मुंह, चार कान और चार आखें हैं। हालांकि कुछ देर बाद कुछ ऐसा हुआ कि लोगों ने बछड़े को फूल मालाओं से लाद दिया।