BAN vs IND: शंटो के पीछे पड़े सिराज, फिर की स्लेजिंग, गाली-गलौज के बाद लिया पंगा

चटगांव: लगता है एग्रेसिव फास्ट बोलर मोहम्मद सिराज बांग्लादेशी ओपनर नजमुल हसन शंटो के पीछे पड़ गए हैं। पहली पारी में स्लेजिंग के बाद शनिवार को दूसरी इनिंग में भी शंटो को जमकर आंख दिखाई। 513 रन के लक्ष्य के जवाब में बांग्लादेशी टीम ने बढ़िया पलटवार किया। पहली पारी में 150 रन पर सिमटने के बाद दूसरी इनिंग में मेजबान बैटर्स ने हिम्मत दिखाई। इस दौरान भारत के खिलाफ टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप भी हुई। भारतीय बोलर्स विकेट के लिए तरह रहे थे, ऐसे में साम-दाम-दंड की नीति अपनाई गई। मोहम्मद सिराज ने बैट्समैन्स का ध्यान भटकाना शुरू किया।

गाली सुनकर भी हंसते रहे

पार्टनरशिप तोड़ने के लिए सिराज एक्सट्रा एफर्ट डाल रहे थे। इसी कड़ी में अच्छी बैटिंग कर रहेशंटो को वह बार-बार स्लेज करने लगे। एक-दो बार नहीं ऐसा कई बार हुआ।वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। खुद के खिलाफ अपशब्द और गाली-गलौज सुनने के बाद भी शंटो शांत रहे। अपना आपा नहीं खोया और हंसते-मुस्कुराते नजर आए। रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ऋषभ पंत ने लपका कैच

पारी के 47वें ओवर तक बांग्लादेश के दोनों ओपनर क्रीज पर डट चुके थे। हसन शंटो और जाकिर हसन दोनों अर्धशतक जड़ चुके थे। ऐसे में उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने शानदार कैच लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लीप में खड़े विराट कोहली के पास गई थी, लेकिन हाथ से छिटक गई। बॉल नीचे गिरते इससे पहले ही ऋषभ पंत ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए उसे लपक लिया। इस तरह शंटो 67 रन बनाकर आउट हुए।