![](https://dailyhindinews.com/wp-content/uploads/2022/12/photo-96297931.jpg)
गाली सुनकर भी हंसते रहे
पार्टनरशिप तोड़ने के लिए सिराज एक्सट्रा एफर्ट डाल रहे थे। इसी कड़ी में अच्छी बैटिंग कर रहेशंटो को वह बार-बार स्लेज करने लगे। एक-दो बार नहीं ऐसा कई बार हुआ।वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। खुद के खिलाफ अपशब्द और गाली-गलौज सुनने के बाद भी शंटो शांत रहे। अपना आपा नहीं खोया और हंसते-मुस्कुराते नजर आए। रिएक्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ऋषभ पंत ने लपका कैच
पारी के 47वें ओवर तक बांग्लादेश के दोनों ओपनर क्रीज पर डट चुके थे। हसन शंटो और जाकिर हसन दोनों अर्धशतक जड़ चुके थे। ऐसे में उमेश यादव की गेंद पर ऋषभ पंत ने शानदार कैच लेकर इस साझेदारी को तोड़ा। बॉल बल्ले का बाहरी किनारा लेकर पहली स्लीप में खड़े विराट कोहली के पास गई थी, लेकिन हाथ से छिटक गई। बॉल नीचे गिरते इससे पहले ही ऋषभ पंत ने चीते सी फुर्ती दिखाते हुए उसे लपक लिया। इस तरह शंटो 67 रन बनाकर आउट हुए।