The Kerala Story पर बंगाल में बैन को BJP ने बताया शर्मनाक, अमित मालवीय ने पूछा- ममता बनर्जी किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं?

द केरल स्टोरी फिल्म पर बंगाल में बैन को बीजेपी ने शर्मनाक बताया है। बीजेपी मीडिया सेल के हेड अमित मालवीय ने सवाल उठाते हुए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से पूछा है कि वो किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में द केरला स्टोरी पर प्रतिबंध लगाने का ममता बनर्जी का फैसला दुर्भाग्यपूर्ण है। यह नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर गंभीर सवाल उठाता है। फिल्म पीड़ितों की वास्तविक कहानी है, जिन्होंने जनसांख्यिकीय आक्रमण की भयावहता को सहन किया है और आईएसआईएस के लिए चारे के रूप में इस्तेमाल किया गया है। जो दुनिया की सबसे बर्बर ताकतों में से एक है। इस खतरे को केरल के एक नहीं बल्कि दो मुख्यमंत्रियों एक कम्युनिस्ट वीएस अच्युतानंदन और दूसरे कांग्रेस के ओमान चांडी ने स्वीकार किया है। क्या ममता बनर्जी केरल में लव जिहाद की भयानक घटना के बारे में कैथोलिक बिशप काउंसिल, सिरो मालाबार चर्च, थमारसेरी डायोसिस के कैटेचिस विभाग या केरल उच्च न्यायालय से अधिक जानती हैं, जिन्होंने इस्लामवादियों के बुरे पैटर्न के खिलाफ आवाज उठाई है। इसे भी पढ़ें: Mamata Govt ने The Kerala Story को बंगाल में किया बैन तो अुनराग ठाकुर ने साधा निशानाअमित मालवीय ने कहा कि ममता बनर्जी इस प्रतिबंध से किसे खुश करने की कोशिश कर रही हैं? क्या उन्हें लगता है कि बंगाल के मुसलमान भारतीय संविधान की तुलना में आईएसआईएस से अधिक संबंधित हैं? धिक्कार है इनकी प्रतिगामी राजनीति पर। अकेले कोलकाता में एक दर्जन से अधिक सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली फिल्म के कारण बंगाल में कानून और व्यवस्था को कोई खतरा नहीं था। लेकिन अब, इस कुत्ते की सीटी के साथ, इससे भी बदतर की उम्मीद की जा सकती है।इसे भी पढ़ें: पढ़ें Karnataka Election, Kerala, Manipur, WTC Final से संबंधित महत्वपूर्ण खबरेंबता दें कि पश्चिम बंगाल सरकार ने सोमवार को ‘द केरल स्टोरी’ पर प्रतिबंध लगाने के अपने फैसले की घोषणा की। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही विवादों में घिरी फिल्म को कई राज्यों में कड़े विरोध का सामना करना पड़ रहा है। बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय में इस फैसले की घोषणा की। यह घोषणा ममता बनर्जी द्वारा आरोप लगाए जाने के कुछ ही मिनट बाद आई कि “बीजेपी कश्मीर फाइल्स की तर्ज पर बंगाल पर एक फिल्म की फंडिंग कर रही है।