‘बाम’ और ‘राम’ ने हमारे खिलाफ हाथ मिलाया… बंगाल हिंसा पर ममता बनर्जी का बड़ा आरोप

दीघा (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान हिंसा कराने का बीजेपी पर मंगलवार को आरोप लगाया। ममता ने कहा कि वह किसी दंगाई को बच कर भागने नहीं देंगी और दंगाबाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का नाम लिए बगैर उन पर निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने यह ज‍िक्र किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कहा था कि यदि वह बिहार में सत्ता में आएगी तो दंगाइयों को उल्टा लटका देगी। ममता ने हैरानगी जताते हुए सवाल किया कि इस तरह की कार्रवाई ‘उसके गुंडों’ के खिलाफ क्यों नहीं की जा रही है। दरअसल पिछले कुछ दिनों में रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान हुगली और हावड़ा जिलों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं।ममता बनर्जी ने कहा क‍ि हुगली और हावड़ा में हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ है। वे बंगाल में हिंसा के लिए अन्य राज्यों से गुंडों को लेकर आए, जो हमारी संस्कृति में नहीं है। उन्होंने कहा क‍ि वे एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा कर हिंदू धर्म को बदनाम कर रहे हैं। लेकिन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है, वे महज राजनीतिक गुंडे हैं। मैं हर किसी से शांति बरतने की अपील करती हूं।अमित शाह पर निशाना साधा तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा क‍ि बीजेपी का कहना है कि यदि पार्टी बिहार में सत्ता में आती है, तो यह दंगाइयों को उल्टा लटका देगी। तो फिर, वह अपने उन गुंडों के लिए ऐसा क्यों नहीं कर रही, जो बंगाल में संकट पैदा कर रहे हैं? पुण्य का काम घर से ही शुरू होता है। शाह ने बिहार के नवादा जिले में हाल में एक रैली में कहा था कि अगर बिहार में 2025 में बीजेपी की सरकार बनती है, तो दंगाइयों को उल्टा लटका दिया जाएगा। बिहार में भी राम नवमी के त्योहार के दौरान साम्प्रदायिक झड़पें हुईं थीं।माकपा पर लगाया आरोप ममता ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर भी निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि ‘बाम’ (वाम दल) और ‘राम’ (बीजेपी) ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिया है। मुख्यमंत्री ने कहा क‍ि मैं लगातार फोन पर स्थिति की जानकारी ले रही हूं क्योंकि हम नहीं जानते कि कब और कहां बीजेपी हिंसा शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी की ओर से आयोजित शोभायात्रा में लोग हथियार लिए नजर आये थे।राम नवमी शोभायात्रा में ‘रिवॉल्वर’लहरा रहा था युवक पश्चिम बंगाल पुलिस ने पिछले हफ्ते हावड़ा जिले में राम नवमी की शोभायात्रा के दौरान अपने पास कथित तौर पर ‘रिवॉल्वर’ रखने वाले युवक को बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया क‍ि उसे बिहार के मुंगेर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ के दौरान, युवक ने स्वीकार किया कि रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान उसके पास एक रिवॉल्वर थी। उसे वीडियो में देखा जा सकता है। हमने उसे राज्य सीआईडी के हवाले कर दिया है। ‘हिंसा भड़काने के लिए बाहर से आ रहे लोग’ ममता ने कहा कि चूंकि बंगाल के लोग हिंसा में शामिल नहीं होते हैं, इसलिए बीजेपी ने हिंसा भड़काने के लिए राज्य के बाहर से लोगों को लाना शुरू किया। उन्होंने कहा क‍ि बंगाल सरकार हिंसा प्रभावित लोगों की आजीविका बहाल करने की हर कोशिश कर रही है। हमने हाल में एक कानून पारित किया है। यह प्रदर्शनों के दौरान हुए नुकसान की भरपाई कथित उपद्रवियों की संपत्ति कुर्क कर और उसकी नीलामी के जरिये करने का प्रावधान करता है। ‘दंगाइयों का कोई धर्म नहीं’ममता ने कहा क‍ि यह एक आपराधिक कृत्य है। रामनवमी की शोभायात्रा की आड़ में उन्होंने लोगों से हिंसा भड़काने के लिए अपने साथ रिवॉल्वर और तलवारें रखने को कहा। उन्होंने कहा क‍ि इन दंगाइयों का कोई धर्म नहीं है। उनकी एकमात्र पहचान यह है कि वे बीजेपी के राजनीतिक गुंडे हैं। वे भगवान राम के नाम को बदनाम कर रहे हैं। मैं भी हिंदू हूं, स्वामी विवेकानंद के हिंदुत्व की अनुयायी हूं…मैं बीजेपी के हिंदुत्व में यकीन नहीं रखती।