बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पिछले कई दिनों से सुर्खियों में हैं. राष्ट्रीय मीडिया में चर्चा में आने से पहले ही धीरेंद्र शास्त्री के वीडियोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काफी पॉपुलर थे. उनके फॉलोवर्स की संख्या अब और भी बढ़ रही है. साथ ही साथ बढ़ रही है लोगों की इच्छा धीरेंद्र शास्त्री के बारे में और भी काफी कुछ जानने की. 26 साल के शास्त्री की शादी को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है. इस बारे में तमाम अटकलें भी लगाई जा रही हैं. हालांकि अब उन्होंने खुद स्पष्ट कर दिया है कि शादी को लेकर उनकी क्या सोच है.
आमतौर पर बालाजी यानी हनुमान जी के भक्त ब्रह्मचर्य की बात करते हैं, लेकिन धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि वो इष्ट बालाजी की शरण में तो रहते हैं, लेकिन हमारे यहां पहले ब्रह्मचार्य, फिर गृहस्थ, फिर वानप्रस्थ और अंत में संन्यास की परंपरा है. धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि वो भी इसी परंपरा पर चलेंगे. एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा कि वो कोई साधु या महात्मा नहीं हैं और वो सिर्फ एक सामान्य इंसान ही हैं.
‘कराऊंगा शादी का लाइव टेलीकास्ट’
इसी दौरान शास्त्री ने कहा कि उनकी शादी की चर्चा चलती रहती है और वो जल्द शादी भी करेंगे. यहां चुटकी लेते हुए शास्त्री कहते हैं कि वो अपनी शादी में सबको निमंत्रण देंगे. हालांकि इतने ज्यादा लोगों को शादी में संभालना मुश्किल होगा, ऐसे में वो अपनी शादी का लाइव टेलीकास्ट करवा देंगे, ताकि लोग घर बैठ कर ही उनकी शादी में शामिल हो सकें.
‘भगवानों ने भी जिया है गृहस्थ जीवन’
शास्त्री ने उनकी शादी की तारीख तो नहीं बताई, लेकिन ये जरूर साफ कर दिया कि वो शादी जरूर करेंगे. उनका कहना है कि सनातन धर्म में कई महापुरुषों ने गृहस्थ जीवन जिया है. शास्त्री आगे कहते है कि भगवानों ने भी गृहस्थ जीवन जिया है और वो भी इसी सनातन परंपरा पर जीते हुए गृहस्थ जीवन बिताएंगे और जल्द शादी करेंगे.
‘जया किशोरी से कभी नहीं मिला’
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर कई कयास लगाए जाते रहे हैं. इन्हीं में से एक है उनके और मशहूर कथा वाचक जया किशोरी के शादी के दावे. सोशल मीडिया पर इन दोनों की शादी को लेकर तमाम दावे किए जा रहे हैं. हालांकि इनपर धीरेंद्र शास्त्री पहले ही सफाई दे चुके हैं. उन्होंने एक चैनल से बातचीत में बताया था कि ये अफवाह है और वो कभी जया कोशोरी से मिले भी नहीं हैं. जया किशोरी की भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अच्छी खासी फॉलोविंग है. उन्होंने भी इस इस तरह के कयासों का खंडन किया है.