‘बजरंगबली सात दिन में भूमि खाली करें, नहीं तो…’, रेलवे के नोटिस से सब हैरान

मुरैना: एमपी (MP News) के मुरैना में एक अनोखा मामला सामने आया है। रेलवे विभाग की तरफ से मुरैना में हनुमानजी को नोटिस जारी किया है। नोटिस जारी कर रेलवे ने उन्हें सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। सात दिन के अंदर वहां से मंदिर हटाने के निर्देश दिए हैं। अगर सात दिन के अंदर हनुमानजी का मंदिर वहां से नहीं हटता है तो प्रशासन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगी। नोटिस में इसका पूरा खर्चा बजरंगबली से वसूलने की बात भी लिखी है। अब सोशल मीडिया पर रेलवे का नोटिस वायरल हो रहा है। दरअसल, यह पूरा मामला सबलगढ़ इलाके का है। सबलगढ़ में इन दिनों ग्वालियर श्योपुर ब्रॉडगेज का काम चल रहा है। सबलगढ़ में स्थित 11 मुखी हनुमान मंदिर ब्रॉड गेज के रास्ते में आ रहा हैं। इसलिए रेलवे विभाग मंदिर को अतिक्रमण मानकर चल रहा है। रेलवे विभाग ने इसके लिए बजरंगबली के नाम एक नोटिस जारी किया है। 8 फरवरी को जारी किए गए नोटिस में रेलवे विभाग ने हनुमानजी को पार्टी बनाया है। रेलवे की भूमि पर बना लिया है मकान बजरंगबली को पार्टी बनाते हुए लिखा है कि बजरंगबली ने रेलवे की भूमि पर अपना मकान बना रखा है। इस मकान को 7 दिन के अंदर खुद ही हटा लें, नहीं तो रेलवे विभाग की तरफ से प्रशासन की मदद के कार्रवाई की जाएगी। साथ ही वहां से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसका पूरा खर्च भी हनुमानजी को देना होगा। हालांकि इस नोटिस के बारे में जब लोगों को जानकारी मिली तो लोग हैरान रह गए। मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि यह काफी अजीब मामला है। हालांकि इस मामले में रेलवे डिपार्टमेंट के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार का कहना है कि यह सब त्रुटिवश हो गया है। अब नोटिस वायरल है। साथ ही मंदिर के बाहर नोटिस पढ़ने के लिए लोगों की भीड़ आ रही है। 11 मुखी हनुमानजी का मंदिर काफी पुराना है। इसे भी पढ़ें