इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के चंदन नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. पुलिस को मोर्चा संभालना पड़ा. एक पक्ष ने पूरे ही मामले को लेकर थाने का घेराव कर दिया. संबंधित लोगों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की है. चंदन नगर थाने का घेराव करने पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने जमकर संबंधित पक्ष पर आरोप भी लगाए.
बता दें कि देर रात चंदन नगर थाना क्षेत्र में मौजूद शीतला माता के मंदिर को एक समुदाय के युवकों ने तोड़ दिया. जब इस बात की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को हुई. उन्होंने पूरे मामले की जानकारी बजरंग दल कार्यकर्ताओं को दी. इसके बाद बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता इकट्ठा हुए और चंदन नगर थाने का घेराव कर दिया.
मंदिर के निर्माण कार्य को तोड़ा गया
कार्यकर्ताओं का कहना है कि चंदन नगर थाना क्षेत्र में शीतला माता का मंदिर है. जहां पर कुछ निर्माण कार्य हो रहा था. जब इस पूरे मामले की जानकारी वहां पर मौजूद कुछ दूसरे समुदाय के युवकों को लगी. उन्होंने मंदिर के निर्माण कार्य को तोड़ दिया. साथ ही उन युवकों ने धौंस दी की यदि यहां पर वापस से मंदिर बनाने की कोशिश की तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें: UP: जो लोग हिंदू लड़कियों को फंसाए, उनकी आंखे निकाल लो; रामभद्राचार्य के तीखे तेवर
बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया थाने का घेराव
दूसरे समुदाय के लोगों ने हिंदू समाज के युवकों को यह भी कहा कि काफिरों यह तुम्हारा मंदिर है. यहां से ले जाओ. सिरपुर तालाब पर जाकर बनाओ. यदि यहां पर मंदिर बनाया तो सब की हत्या कर देंगे. इन्हीं सब बातों से परेशान होकर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता क्षेत्रीय लोंगो के साथ थाने का घेराव करने पहुंचे.
कई धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग
पूरे ही मामले में तोड़फोड़ करने वाले युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की मांग की. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि पूर्व में भी इन युवकों के द्वारा संबंधित मंदिर पर मांस के टुकड़ों सहित अलग-अलग तरह से मंदिर को तोड़े जाने को लेकर प्रयास कर चुके हैं.
लगाई जाए रासुका
ऐसे युवकों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त धाराओं में प्रकरण दर्ज करने के साथ ही उन पर रासुका की कार्रवाई भी की जाए. थाने के घेराव की सूचना लगने पर क्षेत्रीय एडिशनल डीसीपी मौके पर पहुंचे. बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ ही क्षेत्रीय रहवासियों की शिकायत पर संबंधित मुस्लिम युवकों पर तोड़फोड़ करने के साथ ही विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. पूरे ही मामले में आने वाले दिनों में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात भी कही जा रही है.
बता दें कि इंदौर में पिछले कुछ दिनों से लगातार सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश संबंधित पक्षों के द्वारा की जा रही है. पुलिस का कहना है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Ujjain: विक्रम यूनिवर्सिटी में गुंडागर्दी, बाहर से आए लड़कों ने छात्रा को छेड़ा,बचाने आए युवक को बुरी तरह पीटा