Bageswar Dham: ‘पर्चा से नहीं बागेश्वर की चर्चा से चमत्कार होगा’, धीरेंद्र शास्त्री बोले- जो भी धर्मांतरण करवा रहे हैं, इनको बख्शा नहीं जाएगा

Baba Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने साफ शब्दों में कहा है कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बनेगा, सब राम मय नहीं हो जाएगा, जब तक तुम सब एक नहीं हो जाओगे तब तक वो सबको जगाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे हनुमान जी जैसा कोई टेक्नोलॉजी वाला नहीं है, हर समस्या का समाधान, केवल बागेश्वर हनुमान ही हैं. वहीं लंबे समय से धीरेंद्र शास्त्री पर पाखंड करने के आरोप लग रहे हैं. इन्ही आरोपों पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि बहुत लोग हमारी पोल खोलने आएं, लेकिन खुदकी पोल खुलवाकर चले गए. दुनिया में कोई ऐसा नहीं है जिसने कोई कांड ना किया हो. जो सुन पाओ, वही सवाल पूछना. वरना अपनी लुगाई तक को मुंह दिखाने लायक नहीं बचोगे.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि चमत्कार और पर्चा से कुछ नहीं होता है, सारे चमत्कार बागेश्वर की चर्चा करने से होते हैं. वहीं धर्मांतरण पर सख्त लहजा अपनाते हुए उन्होंने कहा कि जितने भी धर्म विरोधी हैं, भोले भाले हिंदुओं को फंसा रहे हैं और उनका धर्मांतरण करवा रहे हैं, अब इनको बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के संतों को छोड़कर किसी भी धर्म के धर्म गुरुओं में ताकत नहीं है जो वो हनुमान जी की शक्तिओं का सामना कर सकें. वो बोले सारे हिंदूओं से कह रहा हूं, अब जागो और अपनी शक्तिओं को पहचानो, हम सब हिंदुओं को एक होना ही पड़ेगा.

हमे मिटाने की साजिश में लगे हैं हमारे विरोधी
उन्होंने कहा कि हमारे विरोधी भी हमे मिटाने, झूठे केस में फंसाने की साजिश में लगे हैं, लेकिन जब तक हम स्त्री, रुपया और राजनीति से बचे रहेंगे, तब तक कोई भी हमारा बाल भी बाका नहीं कर पाएगा. उन्होंने कहा कि 10 साल का हमें मौका मिला है, इस दौरान सब हरि हरि हो जाएगा. हम भारत को धर्म पाखंड नहीं, धर्म धंधा नहीं, कुछ अलग देकर जाएंगे. भारत के लोगों इस भारत में जो साक्षी के साथ हुआ, 40 बार चाकू मारकर किया गया, वो किसी और के साथ न हो. हमारी किसी धर्म के साथ लड़ाई नहीं है, लेकिन हम सनातन के कट्टर हैं.
ये भी पढे़ं- शर्मनाक! इंदौर में मस्जिद में फेंकी शराब की खाली बोतलें, केस दर्ज