Bageshwar Dham: जिस दिन हर भारतीय जागेगा, उसी दिन बन जाएगा हिंदू राष्ट्र, धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दोहराया

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी तीखी बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनके बयान हमेशा ही सोशल मीडिया में खूब वायरल होते हैं. इसके साथ ही कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर भी ऐसे ही बयान देते हैं. दोनों ही धर्मगुरू भारत को हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की पुरजोर मांग कर रहे हैं. साथ ही श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर पर विशालकाय मंदिर के बनाए जाने की मांग की है.
हिंदू राष्ट्र बनाए जाने को लेकर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि समय को तो कई नहीं जानता है. जिस दिन प्रत्येक भारतीय जाग जाएंगे. दो तिहाई, तीन तिहाई लोग जाग जाएंगे. जिस दिन यहां की राज सत्ता में हिंदू विचार धारा का भाव प्रबल हो जाएगा. उसी दिन हिंदू राष्ट्र बन जाएगा

मथुरा में बने श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर: धीरेंद्र शास्त्री
इसके साथ ही उनका एक दूसरा वीडियो है. जिसमें वह कह रहे हैं कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि का ये मुद्दा आज का नहीं है. अभी नहीं उठना चाहिए था. बहुत पहले उठना चाहिए था. ये हमारा दुर्भाग्या है. हम देर से जागे पर जागे तो. उन्होंने कहा कि हमारा मत ऐसा कहता है कि एक-एक बृजवासी इस बात को चाहता है. जिस प्रकार अयोध्या के रामलला स्वतंत्र हुए. वहां भव्य मंदिर बन रहा है. वैसे ही मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि में भी भव्य मंदिर बनना चाहिए और ये बनकर रहेगा.

ये भी पढ़ें: जानिए ज्ञानवापी परिसर में क्यो हो रहा वजूखाने का विरोध
श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए करेंगे आंदोलन: देवकीनंदन
तीसरा वीडियो देवकीनंदन ठाकुर का है. इसमें वह कह रहे हैं कि हमारे भगवान श्रीकृष्ण को इन लोगों ने औरंगजेब ने जब मंदिर तोड़ा था. यहां से भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति ले गया था. उसने आगरा के जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर गाड़ दी थी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो मैं भाईचारे की बात करने वाले लोगों से कहूंगा. अगर भाईचारा निभाना है. तो हमारे भगवान की जो जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर जो मूर्तियां हैं. वो मूर्तियां तुरंत पांच दिन का समय दे रहा हूं. पांच दिन के भीतर-भीतर भाईचारा निभाएं और वो मूर्तियां हमको दे दें.

इसके साथ ही देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि अगर उन्होंने पांच दिन के अंदर मूर्तियां हमको नहीं दी. भाईचारा नहीं निभाया. उसके बाद आगरा में भी इस विषय पर हम कानूनी कार्रवाई करेंगे. श्रीकृष्ण जन्मभूमि के लिए विशालकाय आंदोलन होगा. देशव्यापी आंदोलन होगा.
ये भी पढ़ें: अतीक और अशरफ मर्डर के हत्या वाली जगह का सीन हुआ रीक्रिएट