बाबर आजम की टीम का पीएसएल से बंधा बोरिया बिस्तर, हैदर अली ने इस्लामाबाद को फाइनल में पहुंचाया

कराची: की कप्तानी वाली पेशावर जाल्मी से बाहर हो गई है। पहला क्वालिफायर हारने के बाद टीम अब दूसरे एलिमिनेटर में भी हार गई है। इसके साथ ही टीम का टूर्नामेंट में सफर समाप्त हो गया। एलिमिनेटर-2 में पेशावर को 5 विकेट से हराकर इस्लामाबाद यूनाइटेड ने फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब फाइनल मुकाबले में 18 मार्च को कराची के नेशनल स्टेडियम पर मुल्तान सुल्तांस और इस्लामाबाद यूनाइटेड की भिड़ंत होगी। एलिमिनेटर-2 में पेशावर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 185 रन बनाए। इस्लामाबाद ने 6 गेंद रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। बाबर ने फिर खेली धीमी पारी पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम ने एक बार फिर धीमी पारी खेली। लेकिन सईम आयूब ने विस्फोटक शुरुआत की। पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 59 रन था और इसमें सईम ने 20 गेंद पर 41 रनों का योगदान दिया था। बाबर ने 16 गेंदों पर 18 रन बनाए थे। 8वें ओवर में नसीम शाह ने 22 गेंद पर 25 रन बनाने वाले बाबर को आउट कर दिया। लेकिन सईम अपनी लय में खेलते रहे और 27 गेंदों पर छक्के के साथ अर्धशतक पूरा किया। मोहम्मद हारिस ने 25 गेंद पर 40 रन बनाकर आयूब का अच्छा साथ दिया। 15वें ओवर में आयूब 44 गेंद पर 73 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 4 छक्के मारे। अगले ओवर में हारिस भी 25 गेंद पर 40 रन बनाकर आउट हो गए। आखिरी ओवरों में टॉम कोहलर-कैडमोर ने 9 गेंद पर 18 और आमेर जमाल ने 9 गेंद पर 17 रन बनाकर टीम को 185 रनों तक पहुंचा दिया। नसीम शाह को सबसे ज्यादा तीन विकेट मिले। मध्यक्रम ने इस्लामाबाद को दिलाई जीतइस्लामाबाद यूनाइटेड की शुरुआत काफी खराब रही। सलामी बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (1), आगा सलमान (5) और कप्तान शादाब खान (0) चौथे ओवर तक पवेलियन लौट गए। 34 रनों की पारी खेलने के बाद मार्टिन गप्टिल भी 34 रन ही बना सके। पावरप्ले खत्म होने तक टीम का स्कोर 4 विकेट पर 50 रन था। छठे विकेट के लिए इमाद वसीम और आजम खान ने 41 रन जोड़े। 22 रन बनाकर आजम भी 11वें ओवर की आखिरी गेंद पपर आउट हो गए। इसके बाद हैदर अली का तूफान देखने को मिला। इमाद वसीम के साथ मिलकर उन्होंने विस्फोटक बैटिंग की। 12वें ओवर के बाद इस्लामाबाद यूनाइटेड ने हर ओवर में कम से कम एक बाउंड्री मारी। 18वें ओवर में आमेर जमाल को 23 रन पड़ गए। हैदर अली ने 19वें ओवर में 28 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की और उसी ओवर में इस्लामाबाद ने जीत भी हासिल कर ली। उन्होंने 29 गेंद पर 52 रनों की पारी खेली। इमाद ने 40 गेंद पर 59 रन बनाए।