भारत के खिलाफ नहीं चलता है बाबर आजम का बल्ला, इस मैच पर रहेगी सबकी नजर

नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम इस समय अपने प्रचंड फॉर्म में हैं। एशिया कप में भारतीय गेंदबाजों के सामने वह कड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं। पिछले एक साल में उनका तीनों ही फॉर्मेट में प्रदर्शन दमदार रहा है। ऐसे में टीम इंडिया को एशिया कप में बाबर के खिलाफ के एक अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतरना होगा। हालांकि एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ उनके रिकॉर्ड को देखें तो वह कुछ खास नहीं रहा है।एशिया कप में बाबर आजम टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल 4 मैचों में मैदान पर उतरे हैं। इन 4 मुकाबलों में से दो वनडे और दो टी20 मैच है। दरअसल पिछले कुछ समय में एशिया कप के कुछ एडिशन को टी20 और कुछ वनडे फॉर्मेट में खेले गए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं एशिया कप में भारत के खिलाफ बाबर आजम का क्या रिकॉर्ड है।बाबर आजम का भारत के खिलाफ रिकॉर्डएशिया कप में बाबर आजम भारत के खिलाफ कुल दो वनडे मैच में मैदान पर उतरे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ 56 रन निकले हैं। इन दो मैचों में उनका सर्वोच्च स्कोर 47 रन का है। इस दौरान उनका औसत सिर्फ 28 का रहा है।वहीं अगर बात करें तो टी20 फॉर्मेट का तो एशिया कप में बाबर आजम भारत के सिर्फ दो मैच खेले हैं। इन टी20 मैचों में उन्होंने 26 रन बनाए। इस तरह भारत के खिलाफ एशिया कप में उनके रिकॉर्ड को देखें तो वह बहुत शर्मनाक है।इस तरह एशिया कप में बाबर आजम भारत के खिलाफ कुल चार मैचों में मैदान पर उतरे में उन्होंने सिर्फ 80 रन बनाए हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी भारतीय गेंदबाजों के सामने उनका बल्ला खामोश ही रहेगा।