मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना राया क्षेत्र के गांव पड़रारी में एएनटीएफ की टीम और राया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए ड्रग माफिया के घर में बने तहखाने से साढ़े 3 सौ किलोग्राम गांजे की खेप बरामद की है। पुलिस ने इस मामले में ड्रग माफिया और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद गांजे की कीमत 1 करोड़ 75 लाख बताई जा रही है। 1 करोड़ 75 लाख रुपये का गांजा किया बरामदजानकारी के मुताबिक एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स आगरा की टीम ने थाना राया पुलिस के साथ मिलकर गांव पड़रारी में ड्रग माफिया तेजवीर के मकान पर छापेमारी की। संयुक्त कार्रवाई के दौरान तेजवीर के घर में बने दो तहखानों की तलाशी के दौरान पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की। दोनों तहखानों से पुलिस को साढ़े 3 सौ किलो गांजा बरामद हुआ।पुलिस ने इस कार्रवाई के दौरान ड्रग माफिया तेजवीर और उसकी पत्नी को अरेस्ट कर लिया जबकि इनका एक अन्य साथी जिसका नाम किशनपाल बताया गया है भागने में सफल रहा। इस बड़ी कार्रवाई को लेकर खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि ड्रग माफिया तेजवीर और उसकी पत्नी को अरेस्ट कर उनके घर में बने तहखाने से साढ़े 3 सौ किलो गांजा बरामद हुआ है जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में वैल्यू करीब 1 करोड़ 75 लाख रुपए है। इसके अलावा करीब साढ़े 5 लाख रुपए की ज्वैलरी, 1 लाख 71 हजार रुपए की नकदी, एक कार व एक बाइक बरामद की है।उड़ीसा से मंगाते थे गांजापुलिस पूछताछ में ड्रग माफिया तेजवीर ने बताया कि वह और उसकी पत्नी अवैध गांजे को उडीसा से तस्करी कर मंगवाती है। सिंडिकेट बनाकर यह व्यवसाय करते हैं। अपने घर में रचनात्मक तरीके से दो गुप्त तहखाने बना रखे हैं जिसमें गांजा छुपा कर रखते हैं। पूछताछ में बताया कि अपने सहयोगियों के द्वारा दिल्ली व पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्र में मुख्यतः जनपद मथुरा,आगरा,हाथरस, अलीगढ में खपाते हैं। एसएसपी ने बताया कि इनके फरार साथी किशनपाल निवासी गांव दरवै थाना मांट की गिरफ्तारी में पुलिस की टीमें जुटी हैं।