पटना: ‘ऐ ट्रैक्टर हटा… हमरा गाड़ी निकाले के है’, इतना कहते ही विवाद शुरू हो गया और देखते ही देखते पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया। पटना डबल मर्डर की वजह गाड़ी है। अगर रोड पर ट्रैक्टर खड़ी नहीं होती, तो शायद दो लोगों की जान नहीं जाती। दरअसल, पटना के नदी थाने के जेठूली इलाके में गाड़ी निकालने के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना हुई। बताया जा रहा है कि 12 से 15 राउंड फायरिंग हुई। इस गोलीबारी में पांच लोगों को गोली लगी है, जिसमें दो की मौत हो गई। वहीं तीन लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। अब तक सात गिरफ्तारवहीं, घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल हो गया है। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि एसआई की मौजूदगी गोली मारी गई है। घटना के बाद पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर सतीश यादव उर्फ बच्चा राय समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रही है। विवाद की मुख्य वजह क्या हैमामला नदी थाना इलाके के जेठूली गंगा घाट का है। जानकारी के अनुसार, टुनटुन यादव ( पूर्व पंचायत प्रतिनिधि ) नामक एक शख्स अपने गैरेज से गाड़ी निकाल रहा था। इसी दौरान जेठूली पंचायत के मुखिया सतीश यादव उर्फ बच्चा राय के ड्राइवर को गाड़ी हटाने के लिए कहा। टुनटुन यादव की बात सुनते ही बच्चा राय का ड्राइवर बमक गया और बतकुच्चन करने लगा। धीरे-धीरे विवाद बढ़ गया। इसी दौरान बच्चा राय के ड्राइवर ने ताबड़तोड़ गोली चला दी। पांच लोगों को लगी गोलीबताया जा रहा है कि बच्चा राय के ड्राइवर ने लगभग 12 से 15 राउंड फायरिंग की। इसमें पांच लोगों को गोली लग गई। चंद्रिका राय, रोशन कुमार, गौतम कुमार, मुंद्रिका और नागेंद्र राय शामिल हैं। पांचों में गौतम कुमार और रोशन कुमार की मौत हो गई। वहीं अन्य तीन लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौत के बाद इलाके में तांडवगौतम और रोशन की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते इलाके में बवाल शुरू हो गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपी के भाइयों के गोदाम, मैरिज हॉल और घर को आग के हवाले कर दिया। इसके बाद पूरे इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। ‘सत्ता से संरक्षण में दिया गया घटना को अंजाम’वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार के लोगों से मिले। पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव कुर्सी का खेल खेल रहे हैं। बिहार की जनता भगवान भरोसे है। जेठूली गांव में जो कुछ भी हुआ, वो सत्ता के संरक्षण में हुआ है। सभी लोग जानते हैं कि आरोपी किसके लिए काम करते हैं। बिहार में कानून का नहीं, माफियाओं का राज है। (अगर आप राजधानी पटना जिले से जुड़ी ताजा और गुणवत्तापूर्ण खबरें अपने वाट्सऐप पर पढ़ना चाहते हैं तो । )