नागपुर (dailyhindinews.com)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया हार की कगार पर पहुंच गई है। खेल के तीसरे सत्र तक ऑस्ट्रेलिया ने 64 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। पारी की हार से बचने के लिए उसे अभी 159 रन की दरकार है। रविचंद्र अश्विन ने इसमें से 5 विकेट लिए।
ऑस्ट्रेलिया ने यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 177 रन बनाए थे, जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 400 रनों का बड़ा स्कोर बनाया है। कप्तान रोहित शर्मा के शतक के अलावा रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल की पारियों की मदद से भारत को पहली पारी में 223 रनों की बढ़त मिली।
पहली पारी में टीम इंडिया को 223 रनों की बढ़त
तीसरे दिन भारत की शुरुआत 321/7 के स्कोर से हुई थी, शुरुआत में ही रवींद्र जडेजा का विकेट गिर गया। लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से मोर्चा संभाले रखा, पहले मोहम्मद शमी और बाद में मोहम्मद सिराज ने अक्षर का बखूबी साथ दिया। मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 37 रनों की पारी खेली। पहली पारी में टीम इंडिया को 223 रनों की बढ़त मिली है। अर्धशतक जमाने वाले रवींद्र जडेजा ने पांच विकेट भी झटके और क्रिकेट में करीब पांच महीने बाद जबरदस्त वापसी का ऐलान किया था।
Lunch on Day 3 of the 1st Test.#TeamIndia all out for 400. Lead by 223 runs.
Rohit Sharma (120)
Axar Patel (84)
Ravindra Jadeja (70)Scorecard – https://t.co/edMqDi4dkU #INDvAUS @mastercardindia pic.twitter.com/iUvZhUrGL1
— BCCI (@BCCI) February 11, 2023