दिल्ली टेस्ट में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, डेविड वॉर्नर मैच से बाहर, उनकी जगह इस खिलाड़ी को मिला मौका

दिल्ली में टीम इंडिया के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैंच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार ओपेनर खिलाड़ी डेविड वॉर्नर चोट की वजह से मैच से बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से वॉर्नर ने शुक्रवार को पहले दिन पहली पारी में 15 रन बनाए थे। इस दौरान उन्हें गेंद हेलमेट पर लग गई थी। चोट लगने के बाद वह अस्वस्थ महसूस कर रहे थे। चोट की वजह से उन्हें अब मैच से बाहर होना पड़ा है। अब उनकी जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज मैथ्यू रेनशॉ को प्लेइंग-11 में बतौर कंकशन सबस्टीट्यूट शामिल किया गया है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए रेनशॉ अब बल्लेबाजी करेंगे।Border-Gavaskar Trophy: Renshaw returns as David Warner ruled out of 2nd Test due to concussionRead @ANI Story | https://t.co/lEqKipDeEh#BorderGavaskarTrophy2023 #DavidWarner #INDvsAUS #IndVsAus2023 #Cricket pic.twitter.com/21IqllxTwu— ANI Digital (@ani_digital) February 18, 2023

1 मार्च से इंदौर में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। तीसरे टेस्ट मैच में वॉर्नर खेल पाएंगे या नहीं, फिल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। जाहिर है ऑस्ट्रेलिया को मैदान पर उनके अनुभव की बेहद कमी खलेगी। वहीं, रेनशॉ को इस मैच के लिए शुरुआती प्लेइंग-11 में नहीं शामिल किया गया था। रेनशॉ की जगह ट्रेविस हेड को मौका दिया गया। अब रेनशॉ के पास दूसरी पारी में बड़ा स्कोर करने के साथ खुद को बेहतर साबित करने का मौका है। बात करें डेविड वॉर्नर के इस सीरीज में प्रदर्शन की तो वह इस सीरिज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। वह तीन पारियों में कुल 26 रन बना पाए।