दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 113 रन पर ऑल आउट हो गई है। जडेजा की शानदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम धराशाई हो गई। जडेजा ने 7 विकेट लिए। वहीं, अश्विन को तीन सफलताएं मिलीं। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 9 विकेट सिर्फ 49 रनों पर ही खो दिए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने 43 और लाबुशेन ने 35 रनों की पारी खेली।#INDvAUS 2nd test, day 3 | Australia all out on 113 in the second inning, sets a target of 115 runs for India.(Travis Head 43, R Jadeja 7/42)(Pic: BCCI) pic.twitter.com/pl02CmMECK— ANI (@ANI) February 19, 2023
अब भारत के पास इस मैच को जीतने का सुनहरा मौका है। भारतीय टीम को जीत के लिए दूसरी पारी में 115 रन बनाने होंगे। हालांकि चौथी पारी होने के चलते भारत के लिए थोड़ी मुश्किल हो सकती है।पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 263 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीयी टीम पहली पारी में 262 रन बना पाई थी।