AUS-SA मैच में यह क्या हो रहा है, 2 प्लेयर्स लहूलुहान, एक ने लंगड़ाते हुए छोड़ा मैदान

मेलबर्न: बॉक्सिंग-डे टेस्ट में खिलाड़ियों के इंजर्ड होने का सिलसिला जारी है। साउथ अफ्रीका के साथ इस मुकाबले में एक के बाद ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन के तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए। पहले दिन मिचेल स्टार्क इंजर्ड हुए। दूसरे दिन डेविड वार्नर रिटायर्ड-हर्ट हुए तो कुछ देर बाद उन्हीं के हमवतन ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर कैमरन ग्रीन की अंगुली भी लहूलुहान हो गई, जिसके चलते उन्हें भी मैदान छोड़ना पड़ा।

पहले दिन इंजर्ड हुए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का तो अगले टेस्ट में खेलना भी तय नहीं है। सिडनी में होने वाले तीसरे टेस्ट से वह बाहर हो सकते हैं। स्टार्क को पहले दिन दूसरे सीजन के दौरान लांग आन पर कैच लेने का प्रयास करते समय बाएं हाथ में उंगली में चोट लग गई थी जो उनका गेंदबाजी हाथ है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। 32 वर्षीय सीमर ने 13 ओवर में 39 रन पर दो विकेट लिए थे और चोट लगने के बाद उन्होंने मैदान छोड़ दिया था।

डेविड वार्नर ने अपने 100वें टेस्ट में दोहरा शतक बनाकर आलोचकों का मुंह बंद करवा दिया, लेकिन 200 रन के बाद वह एक भी गेंद नहीं खेल पाए। मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। साथी खिलाड़ी और फिजियो की मदद से लंगड़ाते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम ले जाया गया, इसके बाद बैटिंग के लिए आए कैमरन ग्रीन को भी जोरदार गेंद लगी।

एनरिक नॉर्ट्जे की तेज रफ्तार बॉल ग्रीन के दस्तानों में लगी और वह दर्द से कराहने लगे। जब ग्लव्स उतारा तो अंगुली से खून निकल रहा था। आईपीएल में साढ़े 17 करोड़ में बिके इस ऑलराउंडर को आनन-फानन में स्कैन के लिए भेजा गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, कैमरून इस टेस्ट मैच में आगे नहीं खेल पाएंगे।