450 मीटर का प्लॉट, 1000 करोड़ की बोली, नोएडा में गजब नीलामी!

नई दिल्ली: नोएडा में इस बार हैरान कर देने वाली नीलामी देखने को मिली है। अथॉरिटी की ओर से शुरू की गई आवासीय भूखंड योजना में एक 450 वर्ग मीटर के प्लॉट की बोली एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की लगी है। इसे देखकर खुद अथॉरिटी के अधिकारियों को भी विश्वास नहीं हो रहा है। हर कोई हैरान है। ये प्लॉट नोएडा के सेक्टर 44 में है। जबकि इस प्लॉट का बेस प्राइज 9.31 करोड़ रुपये था। अब अथारिटी इस बोली की जांच कराएगी। एक प्लॉट की इतनी ज्यादा बोली लगने से सभी हैरान हैं। ऐसा पहली बार हुआ है जब प्लॉट के बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा बोली लगी हो। इसके पहले बीते मंगलवार को नीलामी की जानी थी, लेकिन अथॉरिटी ने सोमवार की देर शाम अचानक इस नीलामी को स्थगित कर दिया था।

बीते दिनों लॉन्च की थी योजनानोएडा में 5 सितंबर को प्राधिकरण की आवासीय और औद्योगिक भूखंड की योजना लॉन्च की गई थी। योजना में प्राधिकरण ने सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में करीब 140 प्लॉट खरीदने के लिए आवेदन मांगे थे। आवेदन के बाद ई-नीलामी की प्रक्रिया से गुजरना होगा। सेक्टर-151 के नए विकसित क्षेत्र में आवेदन किया जा सकेगा। इसके बाद बाकी प्लॉट पुराने सेक्टरों में हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 26 सितंबर रखी गई थी।

चार किस्तों में चुकाने होंगे पैसे
आवेदक के सफल होने पर एक साल में चार किस्तों में पैसे चुकाने होंगे। इसके अलावा 5 प्रतिशत जमानत राशि जमा करानी होगी। यहां 112 वर्गमीटर से 532 वर्गमीटर के भूखंड उपलब्ध कराए गए हैं। इसी तरह से औद्योगिक विभाग के प्लॉट की स्कीम भी लांच हो गई। इस स्कीम के तहत पहली बार केवल ई-नीलामी से प्लॉट मिल सकेंगे। यहां सेक्टर-67, 80, 145, 158 और 164 में 450 वर्गमीटर से 33500 वर्गमीटर तक के 79 प्लॉट हैं।

रिजर्व प्राइस के ऊपर लगानी है बोली
जिस सेक्टर में भूखंड होगा, उस सेक्टर का आवासीय भूखंड का रेट रिजर्व प्राइज के रूप में निर्धारित किया गया है। अब रिजर्व प्राइज से ऊपर आवेदकों को बोली लगानी है। इसमें जो सबसे बड़ी बोली लगाएगा, भूखंड का आवंटन उसके नाम पर किया जाएगा। इस योजना में आवेदकों ने रिजर्व प्राइज की 10 फीसदी राशि पंजीकरण के लिए जमा की हे। इसके अलावा डॉक्यूमेंट्स फीस के रूप में 2500 रुपये, प्रोसेसिंग फीस 2300 रुपये के अलावा जीएसटी के रूप में 450 रुपये जमा किए हैं।