दुबई: भारतीय खिलाड़ियों पर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के दौरान धीमी ओवरगति के लिए पूरी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है, जबकि विवादित फैसले पर उन्हें आउट देने के लिये अंपायर के फैसले की आलोचना करने वाले शुभमन गिल पर 15 प्रतिशत अतिरिक्त जुर्माना लगा है। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर भी धीमी ओवरगति के लिए मैच फीस का 80 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।प्रति ओवर 20% जुर्माना, कट गए 10-10 लाखऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 209 रन से जीता। आईसीसी ने सोमवार को जारी एक बयान में कहा, ‘रविवार को आखिरी दिन का खेल खत्म होने के बाद ही इसकी पुष्टि हो गई कि धीमी ओवरगति के लिए भारत पूरी मैच फीस और ऑस्ट्रेलिया 80 प्रतिशत मैच फीस गंवाएगा।’ इसमें आगे कहा गया, ‘आईसीसी खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आचार संहिता की धारा 2.22 के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय के भीतर ओवर पूरे नहीं करने पर प्रति ओवर 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया है।’इसलिए गिल पर अधिक जुर्मानाभारतीय टीम निर्धारित समय के भीतर पांच ओवर पीछे थी जबकि ऑस्ट्रेलिया चार ओवर पीछे रह गया था। अंतिम एकादश में शामिल भारतीय खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये प्रति टेस्ट ओर रिजर्व खिलाड़ियों को साढ़े सात लाख रुपये मिलते हैं। गिल को धारा 2.7 के उल्लंघन का दोषी पाया गया जो अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान किसी घटना की सार्वजनिक निंदा या अनुचित बयान से संबंधित है।भारत की दूसरी पारी के दौरान टीवी अंपायर रिचर्ड केटलबरो ने गिल को आउट करार दिया जिनका कैच लपकते समय कैमरून ग्रीन का हाथ जमीन को छू गया था। उस दिन का खेल खत्म होने के बाद गिल ने टीवी स्क्रीन का रिप्ले शॉट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इसे लेकर तमाम क्रिकेट एक्सपर्ट्स और पूर्व क्रिकेटर्स अलग-अलग राय रखते हैं। रिकी पोंटिंग ने कहा था कि कैच साफ था, जबकि हरभजन सिंह कई क्रिकेटरों का मानना था कि यहां थर्ड अंपायर से गलती हुई।अब सवाल उठता है कि 100% मैच फीस तो ठीक, लेकिन अतिरिक्त 15% का बोझ किसकी जेब पर जाएगा। क्या शुभमन गिल खुद यह पैसे भरेंगे? हर किसी के मन में यह सवाल है। 10 लाख का 15% डेढ़ लाख रुपये होते हैं। जैसा कि आईपीएल में देखने को मिलता है कि फ्रेंचाइजी खुद खिलाड़ियों पर जुर्माने का पैसा भरती है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह पैसा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ही भरेगी।