भोपाल : राज्य शासन ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के प्रभारी सहायक वन संरक्षक दिलीप कुमार मराठा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। शासन ने श्री मराठा को सीएम हेल्पलाइन में शिकायत करने वाले शिकायतकर्ता को धमकी देने और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की है।
गलती करने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा: मुख्यमंत्री डॉ.यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कानून का राज है, जो गलती करेगा सरकार उससे सख्ती से निपटेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आज सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा कि उज्जैन हो या प्रदेश का कोई भी जिला हो, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सब सुशासन के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सब कानून से बंधे है, इसलिए जहां भी ऐसी समस्या आएगी, उससे सरकार कड़ाई से निपटेगी।