Assembly Election Results 2023 Live: त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में किसकी बनने जा रही है सरकार? जानें ताजा अपडेट

त्रिपुरा विधानसभा चुनाव परिणाम: सीएम माणिक साहा टाउन बारडोवाली से लगभग 50 प्रतिशत वोट शेयर के साथ जीते Tripura Assembly poll results: CM Manik Saha wins with nearly 50 pc vote share from Town Bardowali Read @ANI Story | https://t.co/iVAPK6Iqwj#Tripura #TripuraElection2023 #ManikSaha pic.twitter.com/RsWmvOdbzV— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2023

त्रिपुरा: अगरतला में बीजेपी कार्यालय में जश्न, पार्टी ने राज्य की कुल 60 सीटों में से 15 पर जीत दर्ज की, 18 पर आगे चल रही #WATCH | Tripura: Celebrations at BJP office in Agartala as the party has won 15 and is leading on 18 of the total 60 seats in the state.CM Manik Saha, former CM and party MP Biplab Deb & party leader Sambit Patra join in the celebrations. pic.twitter.com/V1SWlYQN70— ANI (@ANI) March 2, 2023

त्रिपुरा: बीजेपी ने 17 सीट जीती और 16 सीटों से आगे चल रहीत्रिपुरा में बीजेपी ने 17 सीट जीती और 16 सीटों से आगे चल रही है। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री माणिक साहा अगरतला के बीजेपी कार्यालय पहुंचे।मेघालय: नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 20 सीटों पर आगे चल रहीमेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है और अब तक 20 सीटों पर आगे चल रही है इसके मद्देनजर पार्टी के समर्थकों ने मुख्यमंत्री कोनराड संगमा का स्वागत किया और जश्न मनाया। त्रिपुरा: अगरतला में चुनाव के रुझानों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए बीजेपी कार्यालय पर जश्न#WATCH त्रिपुरा: अगरतला में चुनाव के रुझानों में भाजपा की बढ़त को देखते हुए भाजपा कार्यालय पर जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/Z9Rruqcn0c— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023

मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा के निवास पर जश्न मनाया जा रहा#WATCH मेघालय के मुख्यमंत्री और एनपीपी प्रमुख कोनराड संगमा के निवास पर जश्न मनाया जा रहा है। pic.twitter.com/KS7unm6evo— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023

जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा की प्रतिक्रिया जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त करने पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने कहा कि जीतने के बाद ये सर्टिफिकेट मिल रहा है तो बहुत अच्छा लग रहा है। मैं प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सभी कार्यकर्ताओं को धन्यवाद करता हूं।कस्बा पेठ में शुरुआती रुझानों पर महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख पटोले बोले- लीड जीत में तब्दील होगी”Leads would translate into victory”: Maharashtra Cong chief Patole on initial trends in Kasba PethRead @ANI Story | https://t.co/dVw0Jh1aO3#Maharashtra #bypolls #Congress #NanaPatole #KasbaPeth pic.twitter.com/1rUwJNElb2— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2023

CPIM की त्रिपुरा इकाई के सचिव जितेंद्र चौधरी ने सबरूम सीट से 343 मतों से जीत दर्ज कीCPI(M) Tripura unit secretary Jitendra Chaudhury wins Sabroom seat by 343 votes: Officials— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2023

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की एनपीपी ने 2 सीटें जीतीं, 21 सीटों पर आगेMeghalaya CM Conrad Sangma’s NPP wins 2 seats, leads in 21, shows latest trendsRead @ANI Story | https://t.co/z6mhy2OTXB#Meghalaya #MeghalayaElections2023 #ConradSangma #NPP #AssemblyElections pic.twitter.com/f96WbaIQ2Y— ANI Digital (@ani_digital) March 2, 2023

एनडीपीपी की हेखानी जाखलू ने दीमापुर-III सीट 1,536 मतों से जीती, नागालैंड विधानसभा के लिए चुनी जाने वाली पहली महिला बनींNDPP’s Hekhani Jakhalu wins Dimapur-III seat by 1,536 votes, becoming first woman to be elected to Nagaland Assembly— Press Trust of India (@PTI_News) March 2, 2023

त्रिपुरा में चुनाव आयोग के आकंड़ों के मुताबिक, ताजा अपडेटचुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी 1 सीट जीतकर 32 सीटों पर आगे चल रही है। टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर, कांग्रेस 4 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 11 सीटों पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी जारी है।नागालैंड में चुनाव आयोग के आकंड़ों के मुताबिक, ताजा अपडेटचुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार नागालैंड में बीजेपी 2 सीट जीतकर 11 सीटों पर आगे चल रही है। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 3 सीट जीतकर 23 सीटों पर आगे चल रही है। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (अठावले) ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है। गिनती अभी भी जारी है।मेघालय में NPP सबसे बड़ी पार्टी, त्रिपुरा और नगालैंड में सरकार बनाने की ओर BJPनगालैंड में बीजेपी गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार करता दिख रहा है। वहीं, त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं,  मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं।नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में अब तक का ताजा अपडेटअब तक के रुझानों के मुताबिक, नगालैंड में एनडीपीपी (बीजेपी गठबंधन) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। वहीं, त्रिपुरा में बीजेपी 33 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी बहुमत के आंकड़े के पार पहुंच गई है। त्रिपुरा चुनाव मतगणना से ताजा अपडेट  चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, बीजेपी त्रिपुरा में दोबारा सत्ता में लौटती नजर आ रही है। बीजेपी बहुमत के लिए जरूरी 31 सीटों पर आगे नजर आ रही है। वहीं, सीपीआई (एम) 11 और टिपरा मोथा पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है। त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही  त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी को 34 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है। यानी बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं लेफ्ट 13, टीएमपी 12 सीटों पर आगे है।ईरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के आगे चलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की प्रतिक्रियाईरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के आगे चलने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है क्योंकि सभी को उम्मीद थी। हमारी पार्टी के लोग जीतने के लिए बहुत आश्वस्त हैं और हम एक बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं। यहां लोग डीएमके-कांग्रेस गठबंधन के समर्थक हैं।Everybody expected this and our party people were very confident to win. We are going to win that seat with a huge margin. People are pro DMK-Congress alliance: Congress national president Mallikarjun Kharge on party’s lead in #ErodeEastByPoll in Tamil Nadu pic.twitter.com/aQUsgAOcxa— ANI (@ANI) March 2, 2023

तमिलनाडु: इरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के ई.वी.के.एस.एलंगोवन आगेतमिलनाडु: इरोड ईस्ट उपचुनाव में कांग्रेस के ई.वी.के.एस.एलंगोवन आगे चल रहे हैं। pic.twitter.com/Pm1AoeYVo3— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023

चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा से ताजा अपडेटचुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा में बीजेपी 18 सीटों पर, त्रिपुरा मोथा पार्टी 12 सीटों पर, कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 9 सीटों पर आगे चल रही है। मतों की गिनती अभी जारी है।त्रिपुरा के मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा शुरुआती रुझानों में टाउन बारडोवली विधानसभा सीट से आगेत्रिपुरा में मौजूदा मुख्यमंत्री और बीजेपी उम्मीदवार माणिक साहा शुरुआती रुझानों में टाउन बारडोवली विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। वोटों की गिनती जारी है।नागालैंड से ये है ताजा अपडेटनागालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी ने एक सीट जीती है और 3 सीटों पर आगे चल रही है। जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एक-एक सीट पर आगे चल रही है।नागालैंड: मौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगेमौजूदा मुख्यमंत्री और NDPP उम्मीदवार नेफ्यू रियो शुरुआती रुझानों में उत्तरी अंगामी-द्वितीय विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रहे हैं। वोटों की गिनती अभी जारी है।#NagalandAssemblyElections2023 pic.twitter.com/PbpXoVaIwP— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023

मेघालय चुनाव- चुनाव आयोग के मुताबिक ताजा अपडेटचुनाव आयोग के मुताबिक, मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी 11 सीटों पर आगे चल रही है, यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 4 सीटों पर आगे चल रही है, बीजेपी और कांग्रेस 3-3 सीटों पर और अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। #MeghalayaElections | National People’s Party leading on 11 seats, United Democratic Party leading on 4 seats, BJP and Congress leading on 3 seats each and All India Trinamool Congress leading on 2 seats pic.twitter.com/ABqh4P3ToK— ANI (@ANI) March 2, 2023

त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में मतगणना जारी, कहां से कौन चल रहा आगे, जानें ताजा अपडेटत्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर रुझान आ गए हैं। यहां बीजेपी 36, लेफ्ट 15 और टीएमपी 9 सीटों पर आगे चल रही है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 37, एनपीएफ 8 और कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं। वहीं, मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है।त्रिपुरा चुनाव 2023- चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे #TripuraElection2023 | As per early trends, BJP and Congress leading on one seat each; Counting underway pic.twitter.com/Z1sF7dNENU— ANI (@ANI) March 2, 2023

मेघालय- गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगेमेगालय में चुनाव आयोग के अनुसार, गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है।#MeghalayaElections | Garo National Council’s Nikman Ch Marak leading from the Chokpot assembly seat, as per ECIAs per early trends, TMC leading on 2 seats in #MeghalayaElections pic.twitter.com/wlWMJld9m2— ANI (@ANI) March 2, 2023

त्रिपुरा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती जारी Tripura | Counting of votes for #TripuraElection2023 underway pic.twitter.com/Dth06tc3i7— ANI (@ANI) March 2, 2023

नगालैंड में एनडीपीपी 36 सीटों पर, एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगेनगालैंड में अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे चल रही है। एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगेमेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है।बीजेपी नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीतीभारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती।#NagalandAssemblyElections2023 pic.twitter.com/SUDnRedOAK— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023

शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी आगेशुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 34 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है और टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में नगालैंड में NDPP और मेघालय में NPP आगेत्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना जारी है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में नगालैंड में NDPP और मेघालय में NPP आगे चल रही है। वहीं, त्रिपुरा में BJP आगे चल रही है।त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की गिनती शुरूपूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। फिलहाल त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकारें हैं।Counting of votes for Tripura, Nagaland & Meghalaya elections beginsCounting for by-elections for Lumla assembly seat of Arunachal Pradesh, Ramgarh (Jharkhand), Erode East (Tamil Nadu), Sagardighi (West Bengal) & Kasba Peth, Chinchwad assembly seats of Maharashtra also begins pic.twitter.com/mMlLV3ryfV— ANI (@ANI) March 2, 2023