त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में मतगणना जारी, कहां से कौन चल रहा आगे, जानें ताजा अपडेटत्रिपुरा में सभी 60 सीटों पर रुझान आ गए हैं। यहां बीजेपी 36, लेफ्ट 15 और टीएमपी 9 सीटों पर आगे चल रही है। नगालैंड में बीजेपी गठबंधन वाली एनडीपीपी 37, एनपीएफ 8 और कांग्रेस 2 और अन्य 13 सीटों पर आगे हैं। वहीं, मेघालय में एनपीपी 27, कांग्रेस 5 और बीजेपी 7 सीटों पर आगे चल रही है।त्रिपुरा चुनाव 2023- चुनाव आयोग के मुताबिक, शुरुआती रुझानों में बीजेपी और कांग्रेस एक-एक सीट पर आगे #TripuraElection2023 | As per early trends, BJP and Congress leading on one seat each; Counting underway pic.twitter.com/Z1sF7dNENU— ANI (@ANI) March 2, 2023
मेघालय- गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगेमेगालय में चुनाव आयोग के अनुसार, गारो नेशनल काउंसिल के निकमन च मारक चोकपोट विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं। शुरुआती रुझानों के अनुसार मेघालय चुनाव में टीएमसी 2 सीटों पर आगे चल रही है।#MeghalayaElections | Garo National Council’s Nikman Ch Marak leading from the Chokpot assembly seat, as per ECIAs per early trends, TMC leading on 2 seats in #MeghalayaElections pic.twitter.com/wlWMJld9m2— ANI (@ANI) March 2, 2023
त्रिपुरा चुनाव 2023 के लिए वोटों की गिनती जारी Tripura | Counting of votes for #TripuraElection2023 underway pic.twitter.com/Dth06tc3i7— ANI (@ANI) March 2, 2023
नगालैंड में एनडीपीपी 36 सीटों पर, एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगेनगालैंड में अब तक 58 सीटों पर आए रुझानों के मुताबिक, एनडीपीपी 36 सीटों पर आगे चल रही है। एनपीएफ 7 सीटों और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है। मेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगेमेघालय में सीएम कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी 19 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, बीजेपी 6 और कांग्रेस 1 सीट पर आगे चल रही है। अन्य 11 सीटों पर आगे चल रही है।बीजेपी नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीतीभारतीय जनता पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव में एक सीट जीती।#NagalandAssemblyElections2023 pic.twitter.com/SUDnRedOAK— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 2, 2023
शुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी आगेशुरुआती रुझानों में त्रिपुरा में बीजेपी 60 में से 34 सीटों पर आगे चल रही है। वहीं, टिपरा मोथा पार्टी (टीएमपी) पार्टी 5 सीटों पर आगे चल रही है और टीएमसी 5 सीटों पर आगे चल रही है। शुरुआती रुझानों में नगालैंड में NDPP और मेघालय में NPP आगेत्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में मतगणना जारी है। रुझान आने शुरू हो गए हैं। शुरुआती रुझानों में नगालैंड में NDPP और मेघालय में NPP आगे चल रही है। वहीं, त्रिपुरा में BJP आगे चल रही है।त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में वोटों की गिनती शुरूपूर्वोत्तर के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे। वोटों की गिनती शुरू हो गई है। तीनों राज्यों में 60-60 सीटें हैं। त्रिपुरा में 16 फरवरी को तो नगालैंड और मेघालय में 27 फरवरी को चुनाव हुए थे। फिलहाल त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार है, जबकि नगालैंड में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) और मेघालय में नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की सरकारें हैं।Counting of votes for Tripura, Nagaland & Meghalaya elections beginsCounting for by-elections for Lumla assembly seat of Arunachal Pradesh, Ramgarh (Jharkhand), Erode East (Tamil Nadu), Sagardighi (West Bengal) & Kasba Peth, Chinchwad assembly seats of Maharashtra also begins pic.twitter.com/mMlLV3ryfV— ANI (@ANI) March 2, 2023