एशियन हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच आज महामुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के सामने करो या मरो की स्थिति होगी। भारतीय टीम पहले ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है जबकि पाकिस्तान के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है। टूर्नामेंट में भारत ने अपने चार मैचों में जीत हासिल की है जबकि पाकिस्तान केवल एक जीत दर्ज कर पाया है। इसके अलावा पाक टीम ने दो मैच ड्रॉ कराए, जबकि एक मैच में उसे हार झेलनी पड़ी। उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदे इस अहम मैच पर टिकी हैं। इस मैच में उसे कोशिश करनी होगी कि वो हार से बचे। टीम ड्रॉ का लक्ष्य लेकर चल सकती है। ड्रॉ पर भी पाकिस्तानी टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें दूसरे टीमों के नतीजों पर टिकी होंगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत का दबदबा वहीं पिछले 14 मुकाबलों में भारतीय टीम पाकिस्तान से नहीं हारी है। इस दौरान उसने 12 जीत दर्ज की है और दो मैच ड्रॉ खेले हैं। दोनों टीमों के टॉप स्कोरर की बात करें तो भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने अब तक चार मैचों में पांच गोल दागे हैं जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद खान ने तीन किए हैं। बता दें कि, पाकिस्तान भी भारत की तरह तीन बार का चैंपियन है। दोनों टीमों की पिछली टक्कर पिछले साल 23 मई को जकार्ता में एशिया कप के दौरान हुई थी। हालांकि, वो मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था। पिछले 14 मैचों में भारत पाकिस्तान से नहीं हारी है। भारतीय टीम को पाक के खिलाफ 12 जीत मिली है और दो मैच ड्रॉ हुए हैं। पाकिस्तान को चीन का सहारा गौरतलब है, पाकिस्तान जीत जाता है तो वो अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर लेगा। लेकिन अगर उसे हार मिली तो फिर उसे चीन और जापान के परिणाम पर टिकना होगा। अगर पाकिस्तान हार जाता है तो उसे चीन की जापान पर जीत के लिए दुआ करनी होगी। हालांकि, ये इतना आसान नहीं है। जापान इस टूर्नामेंट में मजबूत टीम बन कर उभरी है। अगर जापान जीत जाता है तो फिर जीत का अंतर कम होना चाहिए। पाकिस्तान इसके अलावा ये भी चाहेगा कि मलेशिया की साउथ कोरिया पर बड़े अंतर से जीत हो।