जनवरी भारतीय फुटबॉल टीम को गुरुवार को यहां एएफसी एशियाई कप के ग्रुप मैच में मजबूत उज्बेकिस्तान से 0-3 से हार का सामना करना पड़ा। भारत की मुश्किलें रक्षात्मक खामियों के कारण और बढ़ गयीं जिससे ग्रुप बी में उसे लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी। भारत पहले मैच में खिताब के प्रबल दावेदार आस्ट्रेलिया से 0-2 से हार गया था लेकिन इसमें खिलाडियों के प्रदर्शन की सराहना की गयी थी। अहमद बिन अली स्टेडियम में मध्य एशियाई देश के खिलाफ भारत का प्रदर्शन आस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन से काफी अलग दिखा। उज्बेकिस्तान ने टूर्नामेंट के शुरूआती मैच में सीरिया से ड्रा खेला था और 102वीं रैंकिंग की भारतीय टीम के खिलाफ टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने में सफल रहा। 68वीं रैंकिंग पर काबिज उज्बेकिस्तान के लिए अब्बोसबेक फैजुल्लाव (चौथे मिनट), इगोर सर्गेव (18वें) और नसरुल्लाएव (45+3) ने गोल दागे। भारत अब अपने अंतिम ग्रुप मैच में 23 जनवरी को सीरिया से भिड़ेगा।