जयपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान को अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात दी है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राजस्थान की धरती को आज पहली वंदे भारत ट्रेन मिल रही है। यह राजस्थान के पर्यटन में भी बहुत सहायक होगी। पिछले 2 महीनों में यह छठी वंदे भारत है, जिसे हरी झंडी दिखाने का मुझे सौभाग्य मिला है। इससे पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वंदे भारत ट्रेन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और को शुक्रिया कहा। ट्रेन का गलत नाम बोल गए गहलोतआभार व्यक्त करने के दौरान सीएम गहलोत ट्रेन का गलत नाम बोल गए। उन्होंने ‘वंदे भारत’ की जगह वह ‘वंदे मातरम’ बोल गए। सीएम गहलोत ने कहा कि यहां रेलमंत्री मौजूद हैं, इसलिए कहना चाहूंगा कि राजस्थान की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां रेल सेवा पर ध्यान देने की जरूरत है। राजस्थान में रेगिस्तान के इलाके हैं। इसलिए यहां रेलवे का नेटवर्क अधिक से अधिक हो। राजस्थान में अधिकांश रेल नेटवर्क मीटर गेज था, अब अधिकांश भाग ब्रॉडगेज है। प्रधानमंत्री से कहना चाहूंगा कि रेलमंत्री राजस्थान के ही हैं, यानी मेरे अपने हैं। राजस्थान का शख्स पहली बार रेलमंत्री बना है। आज तक देखा गया है कि जिस भी राज्य का रेलमंत्री बनता है वह रेलवे के अंदर अपने राज्य का ध्यान रखता ही है। मैं उम्मीद करता हूं कि अश्विनी वैष्णव जी भी राजस्थान में अधिक से अधिक काम करेंगे। कोशिश करेंगे कि ज्यादा से ज्यादा ट्रेनें चले। सीएम गहलोत ने कहा कि राजस्थान में बांसवाडा, करौली और टोंक तीन ऐसे जिले हैं जहां जिला मुख्यालय होने के बाद भी रेल नेटवर्क नहीं है। ये तीनों जिले आदिवासी बाहुल्य हैं। उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में रेल नेटवर्क का विस्तार होगा तो राज्य का उचित विकास हो पाएगा।