अश्विन ने हाय तौबा मचाने वाले को दिया करारा जवाब, बताया क्यों 3 दिन में खत्म हो जा रहा है टेस्ट

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की खेली जा रही दिलचस्प बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच 1 मार्च शुक्रवार से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं सीरीज के शुरुआती दोनों मैच टीम इंडिया ने 3-3 दिन में ही जीत लिए। जिसमें दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने अहम भूमिका निभाई। ऐसे में दिल्ली में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के बाद आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक बड़ा खुलासा किया है। आर अश्विन ने किया बड़ा खुलासाभारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी और स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने दिल्ली टेस्ट के बाद फ्लाइट में एक व्यक्ति के साथ हुई बातचीत का खुलासा अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर किया है। उन्होंने बताया कि उनसे फ्लाइट में एक व्यक्ति ने पूछा कि आपने तीन दिन में ही टेस्ट मैच क्यों खत्म कर दिया? जिसके जवाब में अश्विन ने उनसे कहा कि’सर, दो चीजें बदल गई हैं। एक तो क्रिकेटरों की मानसिकता। वे इन दिनों तेज रफ्तार से खेलना चाहते हैं। वे जल्दी से रन बनाना चाहते हैं। इन दिनों क्रिकेटर समय लेकर रन बनाना नहीं चाहते हैं। लेकिन सिर्फ इसी वजह से, हमें खेलने के दोनों तरीकों की तुलना नहीं करनी चाहिए और न ही जज करना चाहिए कि कौन बेहतर है। हमें कभी भी जेनरेशन्स (पीढ़िया) की एक दूसरे से तुलना नहीं करनी चाहिए। दूसरा, ये दोनों मैच 3 दिन में समाप्त नहीं होने चाहिए थे।6 दिन में रिटेन की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफीजैसा की इस बात से हर कोई वाकिफ है कि महज 6 दिन के अंदर-अंदर ही भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर और दिल्ली में खेले गए दोनों टेस्ट मैच समाप्त कर दिए हैं। इसी के साथ भारत ने सिर्फ 6 दिन में ही लगातार चौथी बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी रिटेन कर ली है। जोकि ऑस्ट्रेलिया के लिए कहीं न कहीं शर्म की बात है। इसी के साथ भारत की मौजूदा फॉर्म से लग रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया का इस सीरीज में सूपड़ा साफ कर सकते हैं। बता दें कि इंदौर में अगला टेस्ट मैच जीतकर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर जाएगी।