अहमदाबाद में अश्विन अन्ना की बोलेगी तूती, दिग्गज अनिल कुंबले को पछाड़ कर बनाएंगे यह खास रिकॉर्ड

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैचों की रोमांचक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है जिसमें अब तक फैंस को जबरदस्त क्रिकेट देखने को मिला है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए थे। वहीं इसके बाद इंदौर में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार करते हुए भारत को 09 विकेट से मात दी थी। इसी के साथ अब सीरीज का आखिरी और चौथा मुकाबला 09 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जिसमें भारतीय टीम के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दिग्गज अनिल कुंबले का एक खास रिकॉर्ड धवस्त कर सकते हैं।रविचंद्रन अश्विन इस मामले में छोड़ेंगे अनिल कुंबले को भी पीछेबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने बीजीटी में खेले गए 20 टेस्ट मैचों में 3.09 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 111 विकेट झटके हैं। लेकिन कुंबले का यह रिकॉर्ड अब अश्विन अहमदाबाद टेस्ट में चकनाचूर कर सकते हैं। अश्विन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में अब तक 21 मैचों में 2.74 की इकॉनमी से 107 विकेट झटके हैं। वब अब कुंबले से सिर्फ चार विकेट पीछे हैं। अगर अन्ना (अश्विन) ने अमदाबाद टेस्ट में 5 विकेट हासिल कर लिए तो वह बीजीटी के इतिहास में विकेट लेने के मामले में भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।नेथन लायन ने बॉर्डर गावस्कर में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज नेथन लायन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा 113 विकेट लिए हैं। वह इस सूची में शीर्ष पर हैं। उनके ठीक पीछे अनिल कुंबले 111 विकेट के साथ हैं। गौरतलब है कि तीसरे पायदान पर अश्विन 107 विकेट के साथ बरकरार हैं। ऐसे में अगर अश्विन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय में रहे तो वह नेथन लायन को पछाड़ कर बॉर्डर गावस्कर के लीडिंग विकेट टेकर बन सकते हैं।