ICC टेस्ट रैंकिंग में अश्विन और एंडरसन बने नंबर 1 गेंदबाज, पहले स्थान के लिए दोनों में हुआ टाई

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने टेस्ट गेंदबाजी की लैटेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। इस रैंकिंग में बड़ा उथलपुथल हुआ है और एक साथ दो खिलाड़ियों को दुनिया का नंबर-1 गेंदबाज घोषित किया गया है। इस रैंकिंग में टीम इंडिया के अनुभवी ऑफ स्पीनर आर अश्विन और इंग्लैंड के तेज गेंदबाद जेम्स एंडरसन को संयुक्त रूप से दुनिया का नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज घोषित किया गया है। खास बात ये है कि इन दोनों खिलाड़ियों की उम्र 35 साल के ज्यादा है।ICC Test ranking: Ashwin, Anderson tie for No 1 Test bowler spotRead @ANI Story | https://t.co/75nQmNOunA#ICC #Ashwin #Anderson #iccranking pic.twitter.com/2zudcTwYQ9— ANI Digital (@ani_digital) March 8, 2023

आईसीसी रैंकिंग के अनुसार दोनों ही गेंदबाजों के 859 अंक हैं, जिससे दोनों के बीच नंबर-1 के लिए टाई हुआ है। अश्विन टीम इंडिया के लिए अब तक 91 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने कुल 467 विकेट हासिल किए हैं। वह टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। वहीं अश्विन ने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे और 65 टी20 मैच भी खेले हैं। वनडे में अश्विन ने जहां 151 विकेट लिए हैं, वहीं टी20 में 72 विकेट हासिल किए हैं।फिलहाल अश्विन के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बाकी बचे एक टेस्ट मैच में बढ़िया प्रदर्शन कर दुनिया का नंबर 1 गेंदबाज बनने का मौका है। अश्विन गेंदबाजी के साथ ऑलराउंडर की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। वहीं, गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के रवींद्र जडेजा 8वें स्थान पर बने हुए हैं और जसप्रीत बुमराह छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।