अशरफ के आखिरी शब्द ‘गुड्डू मुस्लिम’, अतीक अहमद के राइट हैंड को जानते हैं?

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया, जब पुलिस दोनों को यहां मेडिकल कॉलेज लेकर जा रही थी। घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने घटना की उच्‍च स्‍तरीय जांच का आदेश दे दिया है। वहीं, घटना के बाद उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज में इंटरनेट बैन कर दिया गया है।

सबसे पहले अतीक को मारी गई गोलीमेडिकल कॉलेज जाने के दौरान अतीक और उसका भाई पत्रकारों से बात कर रहे थे। अतीक का भाई गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ कह रहा था। अशरफ अहमद ने कहा कि ‘मेन बात ये है कि गुड्डू मुस्लिम’ इसी बीच पत्रकारों के बीच में कुछ लोग आए और सबसे पहले अतीक पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने सबसे पहले अतीक को गोली मारी। उसके बाद अशरफ को। दोनों मौके पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना के बाद हमलावरों ने तुरंत सरेंडर कर दिया।

अतीक अहमद का भाई अशरफ जिस गुड्डू मुस्लिम को लेकर बात कर रहा था, वह उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है। उत्तर प्रदेश की पुलिस उसकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम हैंड ग्रेनेड बनाने में एक्सपर्ट है। गुड्डू मुस्लिम मुख्तार अंसरी, धनंजय सिंह, अभय सिंह समेत कई माफियाओं के साथ काम किया है। गुड्डू मुस्लिम पर आरोप है कि उमेश पाल की जिस जगह हत्या हुई थी, वहां पर उसी ने बम फेंका था।

अतीक अहमद तो अब इस दुनिया में नहीं रहा। हालांकि गुड्डू मुस्लिम की पहचान अतीक अहमद के राइट हैंड की तौर पर किया जाता है। जानकार बताते हैं कि गुड्डू मुस्लिम अतीक अहमद का एक रिमोट ट्रिगर था। एकदम अचूक। गुड्डू मुस्लिम को जरायम की दुनिया में हथछूट बमबाज के रूप में जाना जाता है। बाइक पर चलते-चलते बम बांधना, टारगेट पर फेंकना, इसके बांए हाथ का काम है। बताया जाता है कि गुड्डू मुस्लिम कुख्यात हिस्ट्रीशीटर श्रीप्रकाश शुक्ल का शागिर्द रहा है। कई बड़े बाहुबलियों के लिए भी काम किया है। फिलहाल उसकी तलाश यूपी एसटीएफ की टीम कर रही है।