अशरफ गाड़ी में बैठा और पुलिसवाले लगा रहे धक्‍का… रायबरेली टोल प्‍लाजा पर अचानक बंद हुई प्रिजन वैन

प्रयागराज: अशरफ () को बरेली से प्रयागराज लाने वाली पुलिस वैन रास्ते में अचानक बंद हो गई। रायबरेली टोल प्लाजा पार करते ही पुलिस वैन बंद हुई तो स्‍टार्ट होने का नाम ही नहीं ले रही थी। मजबूरन साथ चल रहे पुलिसकर्मियों ने धक्‍का लगाया, 10 मिनट की मेहनत के बाद किसी तरह वैन स्‍टार्ट हुई। अशरफ को () केस में बरेली जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। इसी मामले में अशरफ के बडे़ भाई को भी गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। अशरफ बरेली सेंट्रल जेल में बंद है। उसे कड़ी सुरक्षा के बीच प्रयागराज लाया जा रहा है। ऐसे में अशरफ की पुलिस वैन का अचानक बंद हो जाना सुरक्षा तैयारियों पर सवाल खड़ा करता है। इससे पहले अशरफ और अतीक दोनों के परिवार ने आशंका जताई थी कि पुलिस वैन से प्रयागराज लाते समय कहीं दोनों पुलिस एनकाउंटर में न मारे जाएं। उमेश पाल हत्याकांड में अतीक और अशरफ के खिलाफ पुलिस ने अदालत से बी वारंट हासिल किया था। इसी वारंट के आधार पर दोनों को प्रयागराज लाया जा रहा है। पिछले महीने भी दोनों की प्रयागराज के कोर्ट में पेशी हुई थी।