उमेशपाल हत्या कांड में पुलिस को एक और कामयाबी हाथ लगी है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने प्रयागराज से अतीक गैंग के शूटर असद कालिया को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है ये वही असद है जिसके सिर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।प्रयागराज: अतीक-अशरफ के कातिलों को 4 दिनों की पुलिस रिमांड, सीजेएम कोर्ट में हुई तीनों की पेशीउधर, आज माफिया अतीक अहमद के हत्यारों को पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने तीनों की पुलिस रिमांड मंजूर कर ली है। जानकारी के मुताबिक तीनों आरोपियों लवलेश, अरुण और सनी को 4 दिनों के लिए पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस ने कोर्ट से 14 दिनों की रिमांड मांगी थी।बता दें 15 अप्रैल की रात अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को गोली मारने वाले तीनों हमलावरों को सोमवार को प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जिला जेल में स्थानांतरित कर दिया गया था। बताया जा रहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया गया है।