मुंबई: इस साल से पुरुष क्रिकेटर्स की तर्ज पर महिला आईपीएल भी होगा। बीसीसीआई ने इसे वीमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL नाम दिया है। मुंबई में सोमवार को खिलाड़ियों की नीलामी हुई और सबसे पहली बोली स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) पर लगी। मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी ने जैसे ही बिड बोर्ड उठाया, साउथ अफ्रीका में टी-20 वर्ल्ड कप खेलने पहुंची भारतीय महिला खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ गई। अपनी प्लेयर्स का उत्साह देखते ही बन रहा था।विराट कोहली की टीम ने खरीदा50 लाख की बेस प्राइस वाली लेफ्ट हैंड ओपनर स्मृति मंधाना को अपने साथ जोड़ने के लिए मुंबई इंडियंस ने पूरी ताकत लगा दी, लेकिन आरसीबी ने उन्हें 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। इस तरह वह महिला आईपीएल में बिकने वाली पहली करोड़पति प्लेयर बन गईं। मुंबई इंडियंस के साथ-साथ दिल्ली कैपिटपल्स भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को ऑक्शन में टक्कर दे रहा था।इंजर्ड हैं स्मृति मंधाना26 साल की स्मृति मंधाना भारतीय टीम की अनुभवी ओपनिंग बैटर हैं, लेकिन टी-20 महिला वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच से वह बाहर थी। मंधाना को उंगली में चोट लगी है और वह उबर रहीं हैं। राहत भरी बात ये है कि फ्रैक्चर नहीं है ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 फरवरी को दूसरे मैच में उनके खेलने की उम्मीद है। खतरनाक ओपनर स्मृतिभारत के लिए 112 टी-20 इंटरनेशनल मैच में स्मृति मंधाना ने 27.33 औसत से 2651 रन बनाए, जिसमें 20 अर्धशतक भी शामिल हैं। वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो उनके खाते में 77 मैच हैं, जिसमें उन्होंने 42.68 की औसत से 3073 रन बनाए हैं। स्मृति चार टेस्ट मैच भी खेल चुकीं हैं। स्मृति इसी अंदाज से खेलती रहीं तो महिला इंटरनेशनल क्रिकेट के कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस बिगबैश लीग में वह ब्रिसबेन हिट की ओर दम दिखाती हैं।