गुजरात तट से टकराते ही बिपरजॉय तूफान का तांडव शुरू, पेड़ उखड़े, NH बंद

अहमदाबाद: गुजरात के तट पर बिपरजॉय तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है। यह प्रकिया अगले 5 घंटे यानी मध्यरात्रि तक जारी रहेगा। गुजरात के तटीय इलाकों में तूफान का असर दिखना शुरू हो गया है। कच्छ के मांडवी इलाके में सड़कों पर लगी होर्डिंग्स और छोटे स्ट्रक्चर उखड़ कर गिर गए हैं। नलिया जखाऊ हाइवे पर बड़े पेड़ टूटकर गिरे हैं जिसके चलते राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। आईएमडी के अनुसार, इस वक्त तूफान की रफ्तार 15 किमी/घंटा है। तूफान के कराची और मांडवी के बीच जखाऊ पोर्ट के नजदीक तट से टकराने के आसार है। आईएमडी के डीजी मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार, तूफान अभी जखाऊ बंदरगाह से 70 किमी दूर अरब सागर में स्थित है। यह फिलहाल 15 किमी/घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। ऐसे में तूफान का लैंडफॉल शुरू हो चुका है और सौराष्ट्र और कच्छ में इसका असर दिखने लगा है। हालांकि तूफान से कितना असर रहा, यह सही तस्वीर शुक्रवार सुबह ही पता चल पाएगी।इलाके की बिजली काटी गईकच्छ के मांडवी में प्रशासन की ओर से तय 300 से ज्यादा टीमें बनाई गई हैं जो इलाके में बिजली को रीस्टोर करने का काम करेगी। फिलहाल इन क्षेत्रों में एहतियातन बिजली आपूर्ति काट दी गई है। साइक्लोन का लैंडफॉल जब खत्म होगा और स्थिति सामान्य होगी तब अंदाजा लगाया जाएगा कि कितना नुकसान हुआ है।कच्छ से लेकर कराची तक भारी बारिशमौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि चक्रवात की आई वाला पार्ट आने पर हवा की गति कम हो जाती है। इसके निकलते ही पीछे के आउटर लाइन पर फिर हवा तेज होती है। ऐसे में लोग अगर हवा रुकती भी तो भी घरों से नहीं निकलें। बिपरजॉय का कुल दायरा 300 किलोमीटर से अधिक का है। कच्छ से लेकर कराची तक जोरदार बारिश हुई है। कच्छ में एक पेट्रोल पंप की छत को भारी नुकसान हुआ है। हवाओं का रुख बदलने से गिरेंगे पेड़- मकानआईएमडी के डीजी मृत्युंजय पात्रा के अनुसार, ‘चक्रवात की आई (eye) यानी केंद्र बिंदु जिस इलाके के ऊपर होगी, वहां बारिश और तेज हवाओं की स्पीड कम हो जाएगी। इस दौरान हवाओं की दिशा पूर्व से पश्चिम की ओर रहेगी। लेकिन जैसे ही चक्रवात का पिछला हिस्सा उस इलाके से गुजरेगा हवाओं की दिशा पलट जाएगी। इसके चलते पेड़ टूटने और मकान गिरने की आशंका है।’अभी तक कोई जनहानि नहीं- हर्ष संघवीगुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी के मुताबिक, अभी तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है। बिपरजॉय के रात में लैंडफॉल ने सुरक्षा एजेंसियों की चुनौती बढ़ाई है। कच्छ में तेज हवा के साथ बिजली गुल हो गई है। मांडवी में मेरीटाइम बोर्ड की ऑफिस को नुकसान हुआ है। कच्छ में कई सारे पेड़ गिरे। दो ट्रांसफार्मर समेत 60 बिजली के पोल गिरने की सूचना है। अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट शुक्रवार भी बंद रहेगा। साबरमती रिवरफ्रंट पर बना अटल ब्रिज भी बंद रहेगा।