उत्तरकाशी में सेना ने संभाला मोर्चा, मजदूरों को निकालने पहुंची रेजिमेंट… रेस्क्यू ऑपरेशन पर बड़ा अपडेट

देहरादून: उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग (Silkyara Tunnel) के अंदर मजदूरों को फंसे हुए 15वां दिन गुजर गया। ऑगर मशीन की ब्लेड टूटने के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आई है। अब भारतीय सेना ने यहां खुद मोर्चा संभाल लिया है। मैनुअल ड्रिलिंग के काम में भारतीय सेना की इंजिनियरिंग कोर मदद करेगी। आर्मी की इंजिनियरिंग रेजीमेंट मद्रास इंजिनियर ग्रुप (MEG) की एक टुकड़ी सिलक्यारा पहुंच गई है, जो कि यहां मैनुअल ड्रिलिंग का जिम्मा संभालेगी। उत्तरकाशी के सिल्कयारा सुरंग में मैनुअल ड्रिलिंग के लिए सेना के कोर ऑफ इंजिनियर्स की यूनिट को बुलाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी लाने के लिए इंजिनियर रेजिमेंट के 30 जवान मौके पर पहुंच गए हैं। मैन्युअल ड्रिलिंग करने के लिए भारतीय सेना, वहां स्थानीय नागरिकों के साथ मिलकर हथौड़े और छेनी जैसे हथियारों से सुरंग के अंदर खुदाई करेगी। इसके बाद फिर पाइप को अंदर बने प्लेटफॉर्म से आगे बढ़ाया जाएगा। 41 मजदूरों के रेस्‍क्‍यू के लिए रास्‍ता बनाया जाने लगा है। इसके लए वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हो गई है। एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन (सेवानिवृत्त) ने कहा कि आज दोपहर लगभग 12 बजे वर्टिकल ड्रिलिंग शुरू हुई। फंसे हुए श्रमिकों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर खुदाई की आवश्यकता है। 15 मीटर ड्रिलिंग पहले ही हो चुकी है। योजना 3 (लंबवत, 170 मीटर को कवर करती है) को अभी भी अपनाया नहीं गया है। साइडवेज ड्रिलिंग के लिए मशीन सिलक्‍यारा सुरंग बचाव स्थल तक पहुंचने की उम्मीद है। सुरंग के अंदर 41 लोग सुरक्षित और स्थिर हैं। प्लाज्मा कटर पहुंचा और पाइप लाइन में फंसी मशीन को काटना शुरू किया। पीएमओ के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे ने कहा कि वर्टिकल ड्रिलिंग एक हो रही है। 20 मीटर ड्रिलिंग हो चुकी है। अभी 66 मीटर ड्रिलिंग और बाकी है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जनरल वी.के. सिंह (रिटायर्ड) सिल्कयारा में सुरंग वाली जगह पर पहुंचे। उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उत्तराखंड प्रशासन सचिव डॉ. नीरज खैरवाल ने बताया कि सुरंग में फंसे सभी मजदूर सकुशल हैं। उनके साथ संवाद के लिए बीएसएनएल की मदद से अतिरिक्त कम्युनिकेशन सेटअप तैयार किया गया है। मजदूरों को पर्याप्त मात्रा में भोजन और अन्य आवश्यक सामग्री लगातार मुहैया कराई जा रही है। डॉक्टर्स और मनोचिकित्सकों के साथ लगातार परामर्श भी हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड की सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों को सकुशल बाहर निकालने के लिए चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की विस्तृत जानकारी लगातार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन कर ले रहे हैं। धामी ने श्रमिकों को जल्द ही सकुशल बाहर निकालने में सफल होने का दावा किया है। धामी आज फिर सिल्‍क्‍यारा सुरंग के बाहर बचाव कार्य का जायजा लेने पहुंचे।