सदमे में है आर्मी अफसर की महिला मित्र; बयान दर्ज कराने से इनकार

भोपाल (dailyhindinews.com)। महू में सेना के अफसरों और उनकी दो में से एक महिला मित्र का रेप करने वाले आरोपी मोटरसाइकिल पर इलाके में घूम रहे थे और ऐसे लोगों की तलाश में थे जिन्हें वे लूट सकें। मामले की जांच कर रहे अधिकारी ने बताया कि इन लोगों ने पीड़ितों को 10 लाख रुपये न देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। पुलिस ने बताया कि वे इस समय दुविधा की स्थिति में हैं क्योंकि जिस महिला के साथ कथित तौर पर रेप हुआ है, उसने अपना बयान दर्ज कराने से इनकार कर दिया है।

मुझे या उसे गोली मार दो

सेना के एक अधिकारी की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें कहा गया है, ‘उन्होंने महिला के साथ दुर्व्यवहार किया, और मुझे शक है कि उसके साथ कुछ गलत हुआ है।’ एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘वह हमसे बस एक ही बात कहती रहती है – आरोपी को गोली मार दो या मुझे गोली मार दो। हम समझ सकते हैं कि वह सदमे में है। हम उन लोगों को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जिन्होंने ऐसा किया।’ अधिकारी ने महिला को अपना बयान दर्ज करने के लिए कई बार मनाने की कोशिश की।

इंदौर रूरल पुलिस सुपरिटेंडेंट हितिका वासल ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, ‘वह अपना बयान दर्ज कराने में सहज नहीं है। हम उसके ठीक होने तक इंतजार करेंगे। हमने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है – अनिल, पवन और रितेश। रितेश को 2019 में एक हत्या के मामले में बरी कर दिया गया था। बाकी तीन आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।’
10 लाख दो वरना मार देंगे

एफआईआर के अनुसार, सेना के दो युवा अधिकारी और उनकी दो महिला मित्र रात 11 बजे जाम गेट के पास सेना की फायरिंग रेंज गए थे। वे अपने वाहन से बाहर निकले और एक सुनसान जगह पर बैठे थे, जब ‘सात से आठ अज्ञात व्यक्तियों ने लगभग 2.30 बजे लाठी और रॉड से हमला किया।’ शिकायत के अनुसार, ‘जब हमने उनसे पूछा कि वे क्या चाहते हैं, तो उनमें से एक ने कहा कि हमें 10 लाख रुपये चाहिए, नहीं तो हम तुम्हें मार देंगे। एक व्यक्ति के पास पिस्तौल थी और सभी हमलावरों के चेहरे खुले थे – वे 20 से 35 वर्ष की उम्र के लग रहे थे।’ गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों के पुलिस रिकॉर्ड से पता चलता है कि वे पहले भी कई मामलों में शामिल रहे हैं।

स्टेट प्रॉसिक्यूटर महेंद्र सिंह मुंजाल्दे ने कहा, ‘अनिल और पवन दोनों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पीड़िता का पर्स लूट लिया गया था, और हम उसे ट्रेस करने के लिए उनकी हिरासत चाहते थे।’ गिरफ्तार किए गए तीसरे आरोपी रितेश को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा। इसी बीच, कानून-व्यवस्था को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर विपक्ष हमलावर है।

विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2024