अर्जुन तेंदुलकर की खास दोस्त रही अनसोल्ड, मुंबई इंडियंस ने भी नहीं खेला दांव

नई दिल्ली: वीमेंस प्रीमियर लीग 2023 के ऑक्शन में कई बड़ी महिला क्रिकेटरों पर फ्रेंचाइजियों ने जमकर बोली लगाई गई। वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसी भी रही जो ऑक्शन में अनसोल्ड रहीं। उन्हीं में से एक नाम है इंग्लैंड की स्टाइलिश खिलाड़ी डैनी वायट हैं। डैनी वायट ने वीमेंस प्रीमियर लीग में खुद को 50 लाख की बेस प्राइस पर लिस्ट किया था। हालांकि उन पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई। डैनी इंग्लैंड के लिए 102 वनडे और 139 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुकी हैं। खास तौर से टी20 फॉर्मेट में उन्हें एक खतरनाक खिलाड़ी माना जाता है।डैनी ने वनडे क्रिकेट में अपनी नेशनल टीम 1176 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगा चुकी हैं। इसके अलावा उन्होंने टी20 में 124.51 की स्ट्राइक रेट से 2260 रन बना चुकी हैं। इस फॉर्मेट में उनके नाम 2 शतक और 10 अर्धशतक लगा चुकी हैं। सिर्फ बल्लेबाजी में ही नहीं, गेंदबाजी में भी उन्होंने वनडे में 27 और टी20 46 विकेट अपने नाम कर चुकी है। हालांकि इसके बावजूद उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई।अर्जुन तेंदुलकर से है खास कनेक्शनसचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर डैनी वायट की खास दोस्त माने जाते हैं। दरअसल सचिन अपने परिवार के साथ हर साल गर्मियों में इंग्लैंड छुट्टियां मनाने जाते हैं। इंग्लैंड में अक्सर डैनी और अर्जुन को एक साथ देखा गया। इस दौरान वह ना सिर्फ डैनी के साथ नेट्स में क्रिकेट की प्रैक्टिस करते हुए दिखे थे। इसके अलावा डैनी वायट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह अर्जुन के साथ एक रेस्टोरेंट में लंच के लिए गईं हुई हैं।अर्जुन और डैनी वायट की तस्वीर ने उस समय खूब सुर्खियों में रही थी। माना जाता है कि की बड़ी प्रशंसक हैं। वह कई बार उनकी बॉलिंग की तारीफ कर चुकी हैं।विराट कोहली को कर चुकीं हैं प्रपोजसिर्फ अर्जुन तेंदुलकर ही नहीं, विराट कोहली के कारण भी इंग्लैंड की स्टार महिला क्रिकेट डैनी वायट चर्चा में रही थीं। यह घटना साल 2014 की है जब उन्होंने ट्विटर पर खुलेआम कोहली से अपने प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव दे दिया था। हालांकि उस समय में विराट कोहली अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थे जिनसे उन्होंने बाद में शादी रचाई।