बीएचयू भौतिकी विभाग के चार विद्यार्थियों की वरिष्ठ अधिकारी भू-भौतिकी के रूप में नियुक्ति

Varanasi ,16 मार्च . काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित विज्ञान संस्थान के अन्तर्गत भू-भौतिकी विभाग के एमसी टेक फाइनल के चार विद्यार्थियों की सन पेट्रो कम्पनी में वरिष्ठ अधिकारी भू-भौतिकी के रूप में नियुक्ति हुई है. ये विद्यार्थी हैं पल्लव कुमार, प्रत्यय रॉय, रीना जोसेफ तथा जागृति कुमारी.
विभाग में ही पीएचडी के विद्यार्थी अंकित, रंजन, नितिन वर्मा एवं प्रदीप कुमार को जियोलाजिकल सर्वे आफ इंडिया में सहायक जियोफिजिसिस्ट के रूप में चयनित किया गया है. Saturday को विभागाध्यक्ष प्रो. जीपी सिंह तथा विभाग के शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देने के साथ उनके मंगलमय जीवन की कामना की है.
/श्रीधर/मोहित