MP SET 2023 के लिए जल्द करें आवेदन, नजदीक है लास्ट डेट, जानें कब होगी परीक्षा

MP SET 2023: मध्य प्रदेश राज्य पात्रता परीक्षा (MP SET 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है और लास्ट डेट नजदीक है. अभ्यर्थी मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए 26 फरवरी 2023 तक पंजीकरण कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन 27 जनवरी 2023 से शुरू है.
जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार अभ्यर्थी लेट फीस के साथ 10 मार्च दोपहर 12 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. बिना लेट फीस के आवेदन में करेक्शन करने की लास्ट डेट 28 फरवरी 2023 है. वहीं लेट फीस के साथ अभ्यर्थी अपने आवेदन में 14 मार्च 2023 दोपहरक 12 बजे तक सुधार कर सकते हैं.
परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता
एमपी राज्य पात्रता परीक्षा में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पीजी की डिग्री होनी चाहिए. परीक्षा का आयोजन कुल 36 विषयों में किया जाएगा.
आवेदन शुल्क – अनारक्षित, ईडब्ल्यूएस और सामान्य श्रेणी की महिला आवेदकों और मध्य प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थी को 500 रुपए आवेदन फीस देना होगा. वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है.
MP SET 2023 Exam Pattern
परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन मोड में किया जाएग. MP SET 2023 परीक्षा में टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड पर दो पेपर सामान्य पेपर और एक चयनित (वैकल्पिक) विषय शामिल हैं. प्रथम प्रश्न पत्र कुल 100 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी. दूसरे वैकल्पिक प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे और सभी प्रश्न 2 नंबरों के होंगे और समय दो घंटे का होगा. किसी भी प्रश्न पत्र में माइनस मार्किंग नहीं की जाएगी.
MP SET Exam 2023 कब होगा
सभी विषयों की परीक्षा 4 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा का पूरा कार्यक्रम बाद में आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
MP SET 2023 How to Apply

सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Apply Online टैब पर क्लिक करें.
अब MP SET के लिए आवेदन पर क्लिक करें.
आवश्यक विवरण दर्ज करें और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन फीस का भुगतान करें और सबमिट करें.

MP SET 2023 Notification