MPPSC Medical Officer Recruitment 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने चिकित्सा अधिकारी (Medical Officer) के पदों पर भर्तियां (Sarkari Naukri 2023) निकाली हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और लास्ट डेट नजदीक है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के जरिए 19 फरवरी 2023 तक अप्लाई कर सकते हैं.
आयोग ने चिकित्सा अधिकारी के कुल 1456 रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से ही जारी है. अभ्यर्थी जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को पढ़कर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थी अपने आवेदन में 21 फरवरी 2023 तक करेक्शन भी कर सकते हैं.
क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य चिकित्सा परिषद में भी होना चाहिए.
वहीं आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र सीमा में आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सरकार के नियमानुसार छूट भी दी गई है. मध्य प्रदेश के मूल निवासियों को 250 रुपए और अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को 500 रुपए आवेदन शुल्का का भुगतान करना होगा.
क्या है चयन प्रक्रिया?
इन पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. शाॅर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू में प्राप्त नंबरों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. साक्षात्कार की डेट और एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. इंटरव्यू के समय अभ्यर्थी को शैक्षणिक डाक्यूमेंट्स लेकर जाना होगा. इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
How to Apply MPPSC Medical Officer Recruitment 2023
सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर दिए गए Apply Online सेक्शन पर क्लिक करें.
यहां संबंधित पद के लिए अप्लाई के लिंक पर क्लिक करें.
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन की प्रक्रिया को शुरू करें.
मांगे गए दस्तावेज को अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
अब सबमिट करें.
इस लिंक MPPSC Medical Officer Recruitment 2023 Notification पर क्लिक कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.