नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में अगले 2 घंटों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में अल सुबह से ही रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। वहीं मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली, यमुना नगर, कोसाली, सोहना, मुजफ्फरनगर समेत कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश को देखने को मिल सकती है। हल्की बारिश के चलते एक बार फिर ठंड की वापसी हुई है। IMD ने इससे पहले 30 जनवरी यानी आज के लिए बारिश का अनुमान जताया था। दिल्ली और उससे सटे इन इलाकों में होगी हल्की से मध्यम बारिश मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, दिल्ली, यमुना नगर, कसोली, सोहना, रेवाड़ी, पलवल, बवाल, नूह, औरंगाबाद, होदल के अलावा यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कंडला और खतौली में अगले 2 घंटे में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।