कोई मेरे घर पर पत्थर… पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान अश्विन के दिमाग में क्या था?

मेलबर्न: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। विराट कोहली मैच में भारत की जीत के हीरो थे। लेकिन आखिरी गेंद पर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) स्ट्राइक पर नहीं थे। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर दिनेश कार्तिक के स्टंप होने के बाद रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर उतरे। टीम को एक गेंदों पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे। लेकिन पाक गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने वाइड फेंक की। अब अश्विन ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

वाइड के बाद क्या थी सोच

रविचंद्रन अश्विन ने बताया है कि नवाज की गेंद वाइड होने के बाद उनके दिमाग में क्या चल रहा था। अश्विन ने कहा, ‘पहली गेंद उन्होंने लेग साइड से गेंद फेंकी। मुझे चैन आया। मैंने खुद से कहा ‘भगवान का शुक्र है, यह वाइड था। मुझे इसे खेलने की जरूरत ही नहीं पड़ी’। मैं बस गेंद को विकेटकीपर के पास ले जाते हुए देखता रहा और उसे छोड़ दिया।’

अश्विन ने इसपर बात करते हुए आगे कहा- मुझे राहत मिली कि हमें रन मिल गया और अब जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए था। मैंने खुद से कहा शुक्र है कि कोई भी मेरे घर पर पत्थर नहीं फेंकेगा।’

अगली गेंद को मिड ऑफ से ऊपर से खेला

वाइड के बाद भारत को आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए थे। मोहम्मद नवाज ने लेग स्टंप पर ओवर पिच गेंद फेंकी। अश्विन ने इसे मिड ऑफ से ऊपर से खेला और भागकर आसानी से एक रन पूरा कर लिया। भारतीय टीम को एक रनों से जीत मिली और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खाता भी खुल गया।

चहल से पहले मिला मौका

टी20 में वैसे तो युजवेंद्र चहल भारत के प्रमुख स्पिनर हैं। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम ने रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया। इसी बड़ी वजह पाकिस्तान के मिड ऑर्डर में बाएं हाथ का बल्लेबाज होना था। अश्विन ने 3 ओवर में 23 रन दिए लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने मैच विनिंग शॉट खेलकर टीम को जीत दिलाई।